सारण: सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सीएए और एनआरसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. इससे किसी का कोई नुकसान नहीं होगा. राजीव प्रताप रूडी ने साफ तौर से कहा है कि एनआरसी को लेकर कोई औपचारिक बात नहीं हुई है.
दरअसल, सीएए लागू होने के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यह अटकलें तेज हैं कि अब एनआरसी की बारी है. इसपर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएए पूरे देश में लागू होगा. साथ हीं उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए का एक-दूसरे से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या कम होती जा रही है इसलिए जरूरी है कि वे हमारे यहां रह रहे हैं तो हम उन्हें अधिकार दें.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या-तेज प्रताप तलाक मामला: कोर्ट का आदेश तेज को देना होगा 22 हजार मासिक गुजारा भत्ता
छपरा में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
मंगलवार को एकबार फिर छपरा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा. सीएए के लागू होने के बाद से लगातार यहां आक्रोश मार्च, प्रदर्शन और पुतला दहन किया जा रहा है. हजारों की संख्या में स्थानीय मुस्लिम सगठनों और अन्य विरोधी पार्टियों ने मंगलवार को मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए.