सारण: बिहार के छपरा में जिला क्रिकेट संघ का ऐप लॉन्च (Saran District Cricket Association's app) किया किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार को ऐप जारी किया. इस अवसर पर सारण सांसद ने कई खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अंग वस्त्र और मेमोंटो देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के खिलाड़ियों की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं हुआ.
यह भी पढ़ेंः Bihar Sports News: बिहार में खेलों को मिलेगा बढ़ावा, जानें ई-स्पोर्ट्स और वाटर स्पोर्ट्स के लिए क्या है रणनीति
"बिहार के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन पिछले 70 सालों में बिहार के खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया गया. आईपीएल में जो आज खेल रहे हैं, वे या तो कोलकता या झारखंड में प्रैक्टिस करते हैं. बिहार में कोई खेल मैदान नहीं बना." -राजीव प्रताप रूडी, सांसद, सारण
स्टेडियम नहीं बन रहाः सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में और सारण में आज किसी भी चीज की कमी नहीं है. इसके बाद भी खेल प्रतिभा और खिलाड़ियों की प्रतिभा को बिहार सरकार के अधिकारी इग्नोर कर रहे हैं. केवल कमी है तो इच्छा शक्ति की. सारण में भी सरकार के ध्यान न देने के कारण अच्छी और उच्च तकनीकी क्षमता के स्टेडियम नहीं बन पा रहे हैं.
खिलाड़ी कर रहे पलयानः उन्होंने कहा कि बिहार के खिलाड़ी और कोच यहां से निरंतर पलायन कर रहे हैं. आईपीएल में बिहार के दो खिलाड़ी बिहार से हैं, जो बिहार से बाहर खेलते हैं. अमेरिका जैसे देश में वहां हॉकी टीम का कोच सारण जिले के हरेंद्र सिंह हैं, जो अमेरिका जैसे देश में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. उसकी कदर अपने प्रदेश में नहीं है. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से राज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उसकी पहचान और निखारने की जरूरत है.