सारण: जिले के परसा बजार स्थित पूर्व मुख्यमंत्री स्व: दरोगा प्रसाद राय चौक पर सारण संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा संसाद राजीव प्रताप रूडी का कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा और फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया. वर्तमान सांसद रूडी पैतृक आवास अमनौर से पटना जा रहे थे. इस दौरान बीजेपी नेता राजकिशोर राय तथा नप भाजपा अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रूडी ने वाहन से उतरकर सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
पहली बार परसा विधान सभा से हुई है जीत
चार बार सारण के सांसद के रूप में नेतृत्व कर चुके रूडी को परसा विधान सभा क्षेत्र से पहली बार 7834 मत से बढ़त मिली है. इससे पूर्व प्रत्येक चुनाव में भाजपा नेता और रूडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वर्ष 2014 में भी रूडी को परसा विधान सभा से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने 13500 मतों से पराजित किया था.
क्या कहते है राजीव प्रताप रूडी
मीडियाकर्मी से रूबरू होते हुए रूडी ने कहा कि परसा विधान सभा से मुझे बढ़त मिलने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन परसा की जनता ने पहले से ही मन बना लिया था. विपक्ष पर पलटवार करते हुए रूडी ने कहा कि राजद प्रत्यासी चन्द्रीका राय को जनता ने नकार दिया.
जनता के प्रति जताया अभार
उन्होंने कहा कि परसा में पहली बार भाजपा को बढ़त मिली है. परसा विधान सभा क्षेत्र की जनता के प्रति अभार प्रकट करता हूं.