ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित सांसद रूडी का जोरदार स्वागत, कहा- चंद्रिका राय को जनता ने नकार दिया है - चन्द्रीका राय

एनडीए की जबरदस्त जीत के बाद चारों ओर खुशी का माहौल है. इस दौरान सारण संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा संसाद राजीव प्रताप रूडी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

राजीव प्रताप रूडी, नवनिर्वाचित संसाद, भाजपा
author img

By

Published : May 24, 2019, 2:38 PM IST

सारण: जिले के परसा बजार स्थित पूर्व मुख्यमंत्री स्व: दरोगा प्रसाद राय चौक पर सारण संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा संसाद राजीव प्रताप रूडी का कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा और फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया. वर्तमान सांसद रूडी पैतृक आवास अमनौर से पटना जा रहे थे. इस दौरान बीजेपी नेता राजकिशोर राय तथा नप भाजपा अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रूडी ने वाहन से उतरकर सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.

पहली बार परसा विधान सभा से हुई है जीत
चार बार सारण के सांसद के रूप में नेतृत्व कर चुके रूडी को परसा विधान सभा क्षेत्र से पहली बार 7834 मत से बढ़त मिली है. इससे पूर्व प्रत्येक चुनाव में भाजपा नेता और रूडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वर्ष 2014 में भी रूडी को परसा विधान सभा से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने 13500 मतों से पराजित किया था.

स्वागत करते बीजेपी कार्यकर्ता

क्या कहते है राजीव प्रताप रूडी
मीडियाकर्मी से रूबरू होते हुए रूडी ने कहा कि परसा विधान सभा से मुझे बढ़त मिलने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन परसा की जनता ने पहले से ही मन बना लिया था. विपक्ष पर पलटवार करते हुए रूडी ने कहा कि राजद प्रत्यासी चन्द्रीका राय को जनता ने नकार दिया.

जनता के प्रति जताया अभार

उन्होंने कहा कि परसा में पहली बार भाजपा को बढ़त मिली है. परसा विधान सभा क्षेत्र की जनता के प्रति अभार प्रकट करता हूं.

सारण: जिले के परसा बजार स्थित पूर्व मुख्यमंत्री स्व: दरोगा प्रसाद राय चौक पर सारण संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा संसाद राजीव प्रताप रूडी का कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा और फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया. वर्तमान सांसद रूडी पैतृक आवास अमनौर से पटना जा रहे थे. इस दौरान बीजेपी नेता राजकिशोर राय तथा नप भाजपा अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रूडी ने वाहन से उतरकर सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.

पहली बार परसा विधान सभा से हुई है जीत
चार बार सारण के सांसद के रूप में नेतृत्व कर चुके रूडी को परसा विधान सभा क्षेत्र से पहली बार 7834 मत से बढ़त मिली है. इससे पूर्व प्रत्येक चुनाव में भाजपा नेता और रूडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वर्ष 2014 में भी रूडी को परसा विधान सभा से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने 13500 मतों से पराजित किया था.

स्वागत करते बीजेपी कार्यकर्ता

क्या कहते है राजीव प्रताप रूडी
मीडियाकर्मी से रूबरू होते हुए रूडी ने कहा कि परसा विधान सभा से मुझे बढ़त मिलने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन परसा की जनता ने पहले से ही मन बना लिया था. विपक्ष पर पलटवार करते हुए रूडी ने कहा कि राजद प्रत्यासी चन्द्रीका राय को जनता ने नकार दिया.

जनता के प्रति जताया अभार

उन्होंने कहा कि परसा में पहली बार भाजपा को बढ़त मिली है. परसा विधान सभा क्षेत्र की जनता के प्रति अभार प्रकट करता हूं.

Intro:जिले के परसा बजार स्तिथ पूर्व मुख्यमंत्री स्व दरोगा प्रसाद राय चौक पर सारण संसदीय क्षेत्र से नव निर्वाचित भाजपा संसाद राजीव प्रताप रूडी का बैंड बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया।बर्तमान सांसद रूडी पैतृक आवास अमनौर से पटना जा रहे थे।इसी क्रम में भाजपा नेता राजकिशोर राय तथा नप भाजपा अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रूडी ने वाहन से उतारकर सभी कार्यकर्ताओं की अभिवादन स्वीकार किया।


Body:पहली बार परसा विधान सभा से हुई है जीत
चार बार सारण के संसाद के रूप में नेतृत्व कर चुके रूडी को परसा विधान सभा क्षेत्र से पहली बार 7834 मत से बढ़त मिली है।इसके पूर्व प्रत्येक चुनाव में भाजपा नेता व रूडी को करारी हार का सामना करना परता है।बर्ष 2014 की मोदी लहर में भी रूडी को परसा विधान सभा से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से 13500 मतों से पराजित होना पड़ा था।Conclusion:


क्या कहते है राजीव प्रताप रूडी
पारस विधान सभा से मुझे बढ़त मिलने की उम्मीद नही थी।लेकिन परसा की जनता ने पहले से ही मन बना लिया था।रूडी ने राजद प्रत्यासी चन्द्रीका राय को जनता ने नकार दिया।पीएम मोदी की हाथ मजबूत करने के लिए लोगो ने खुलकर जात पात से ऊपर उठकर मतदान किया है।और परसा में पहली बार भाजपा को बढ़त मिली है।उन्होंने परसा विधान सभा क्षेत्र के जनता के प्रति अभार प्रकट किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.