छपरा: राजीव प्रताप रूडी ने सारण सीट पर जीत दर्ज की है. यहां उनकी ये चौथी जीत है. इस बार उन्होंने लालू यादव के समधी चन्द्रिका राय को हरा कर ये जीत हासिल की है. ऐसे में लालू यादव की परंपरागत सीट मानी जाने वाली ये लोकसभा सीट अब रूडी की होती नजर आ रही है.
तीसरे नम्बर पर रहा नोटा
लंबे समय तक चले चुनाव प्रचार और नए बनते बिगड़ते समीकरणों के बीच रूडी ने विजयश्री हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम विरोधी राजद के चन्द्रिका राय को हराया. उन्हें 4 लाख 96 हजार 992 वोट मिले. चन्द्रिका राय 3 लाख 60 हजार 461 मतों के साथ दूसरे नम्बर पर रहे. जबकि तीसरे नंबर पर नोटा रहा. जिसपर करीब 28 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने बटन दबाया.
पीएम मोदी का किया शुक्रिया
राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की जनता और खासकर सारण की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिन्होंने धर्म,जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर मतदान किया. उन्होंने अपनी जीत को चौकीदार का चमत्कार बताया. रूडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया.
बहुमुखी प्रतिभा के धनी
राजीव प्रताप रूडी मात्र 26 साल की उम्र में विधायक बन गए थे. भारत वर्ष के राजनीतिक इतिहास में रूडी एक मात्र व्यक्ति हैं जो कॉमर्शियल पायलट हैं. रूडी यात्री विमानों के साथ-साथ फाइटर प्लेन उड़ाने की भी क्षमता रखते हैं. रूडी पटना के ए एन कालेज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर भी रह चुके हैं.
1985 से सक्रिय राजनीति में हैं रूडी
राजीव प्रताप रूडी हैदराबाद के आईपीएस और आईएएस ट्रेनिंग सेन्टर में बतौर गेस्ट लेक्चरर, प्रशिक्षु आईपीएस और आईएएस का मोटीवेशनल क्लास भी लेते हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई करने वाले रूडी मूल रुप से छपरा जिले के अमनौर के सम्पन्न परिवार से आते हैं. रूडी छपरा जिले में 1985 से सक्रिय राजनीति में हैं. वे केंद्र सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री भी रह चुके हैं और फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.