ETV Bharat / state

राजीव प्रताप रूडी सारण से चौथी बार चुने गए सांसद, जनता को दिया धन्यवाद - BJP

राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की जनता और खासकर सारण की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. यहां की जनता ने धर्म, जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर मतदान किया है.

राजीव प्रताप रूडी
author img

By

Published : May 24, 2019, 8:41 PM IST

Updated : May 24, 2019, 8:48 PM IST

छपरा: राजीव प्रताप रूडी ने सारण सीट पर जीत दर्ज की है. यहां उनकी ये चौथी जीत है. इस बार उन्होंने लालू यादव के समधी चन्द्रिका राय को हरा कर ये जीत हासिल की है. ऐसे में लालू यादव की परंपरागत सीट मानी जाने वाली ये लोकसभा सीट अब रूडी की होती नजर आ रही है.

तीसरे नम्बर पर रहा नोटा
लंबे समय तक चले चुनाव प्रचार और नए बनते बिगड़ते समीकरणों के बीच रूडी ने विजयश्री हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम विरोधी राजद के चन्द्रिका राय को हराया. उन्हें 4 लाख 96 हजार 992 वोट मिले. चन्द्रिका राय 3 लाख 60 हजार 461 मतों के साथ दूसरे नम्बर पर रहे. जबकि तीसरे नंबर पर नोटा रहा. जिसपर करीब 28 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने बटन दबाया.

जीत के बाद बातचीत करते राजीव प्रताप रूडी

पीएम मोदी का किया शुक्रिया
राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की जनता और खासकर सारण की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिन्होंने धर्म,जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर मतदान किया. उन्होंने अपनी जीत को चौकीदार का चमत्कार बताया. रूडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया.

बहुमुखी प्रतिभा के धनी
राजीव प्रताप रूडी मात्र 26 साल की उम्र में विधायक बन गए थे. भारत वर्ष के राजनीतिक इतिहास में रूडी एक मात्र व्यक्ति हैं जो कॉमर्शियल पायलट हैं. रूडी यात्री विमानों के साथ-साथ फाइटर प्लेन उड़ाने की भी क्षमता रखते हैं. रूडी पटना के ए एन कालेज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर भी रह चुके हैं.

1985 से सक्रिय राजनीति में हैं रूडी
राजीव प्रताप रूडी हैदराबाद के आईपीएस और आईएएस ट्रेनिंग सेन्टर में बतौर गेस्ट लेक्चरर, प्रशिक्षु आईपीएस और आईएएस का मोटीवेशनल क्लास भी लेते हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई करने वाले रूडी मूल रुप से छपरा जिले के अमनौर के सम्पन्न परिवार से आते हैं. रूडी छपरा जिले में 1985 से सक्रिय राजनीति में हैं. वे केंद्र सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री भी रह चुके हैं और फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.

छपरा: राजीव प्रताप रूडी ने सारण सीट पर जीत दर्ज की है. यहां उनकी ये चौथी जीत है. इस बार उन्होंने लालू यादव के समधी चन्द्रिका राय को हरा कर ये जीत हासिल की है. ऐसे में लालू यादव की परंपरागत सीट मानी जाने वाली ये लोकसभा सीट अब रूडी की होती नजर आ रही है.

तीसरे नम्बर पर रहा नोटा
लंबे समय तक चले चुनाव प्रचार और नए बनते बिगड़ते समीकरणों के बीच रूडी ने विजयश्री हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम विरोधी राजद के चन्द्रिका राय को हराया. उन्हें 4 लाख 96 हजार 992 वोट मिले. चन्द्रिका राय 3 लाख 60 हजार 461 मतों के साथ दूसरे नम्बर पर रहे. जबकि तीसरे नंबर पर नोटा रहा. जिसपर करीब 28 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने बटन दबाया.

जीत के बाद बातचीत करते राजीव प्रताप रूडी

पीएम मोदी का किया शुक्रिया
राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की जनता और खासकर सारण की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिन्होंने धर्म,जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर मतदान किया. उन्होंने अपनी जीत को चौकीदार का चमत्कार बताया. रूडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया.

बहुमुखी प्रतिभा के धनी
राजीव प्रताप रूडी मात्र 26 साल की उम्र में विधायक बन गए थे. भारत वर्ष के राजनीतिक इतिहास में रूडी एक मात्र व्यक्ति हैं जो कॉमर्शियल पायलट हैं. रूडी यात्री विमानों के साथ-साथ फाइटर प्लेन उड़ाने की भी क्षमता रखते हैं. रूडी पटना के ए एन कालेज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर भी रह चुके हैं.

1985 से सक्रिय राजनीति में हैं रूडी
राजीव प्रताप रूडी हैदराबाद के आईपीएस और आईएएस ट्रेनिंग सेन्टर में बतौर गेस्ट लेक्चरर, प्रशिक्षु आईपीएस और आईएएस का मोटीवेशनल क्लास भी लेते हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई करने वाले रूडी मूल रुप से छपरा जिले के अमनौर के सम्पन्न परिवार से आते हैं. रूडी छपरा जिले में 1985 से सक्रिय राजनीति में हैं. वे केंद्र सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री भी रह चुके हैं और फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.

Intro:विजय रथ पर सवार रूढ़ि ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।छ्परा।भाजपा का बिहार से एकमात्र एसा नाम जो मात्र 26वर्ष की उम्र मे विधायक बना हो।और भारत वर्ष के राजनितिक इतिहास मे एक व्यक्तित्व जो की कामर्शियल पायलट हो और जो यात्री विमानों के साथ साथ फाइटर प्लेन उड़ाने की छमता रखता हो।वो स्ख्स है छ्परा के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि । रूढ़ि बर्तमान मे पटना के ए एन कालेज मे अर्थ शास्त्र के प्रोफेसर भी है
और वे हैदराबाद स्थित आईपीएस और आईएएस ट्रेनिग सेन्टर मे वतौर गेस्ट लेक्च्चर प्रशिक्षु आईपीएस और आईएएस का मोटीवेशनल क्लास भी लेते हैं ।पंजाब युनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई करने वाले रूढ़ि मूल रुप से छ्परा जिले के अमनौर के रहने वाले है। और काफ़ी सुखी सम्पन्न और ध्नाढय परिवार से आते है।और छ्परा जिले मे 1985से सक्रिय राजनीति मे है।वे केंद्र सरकार मे कौशल विकास के राज्य मत्री भी रह चूके है।और वर्तमान मे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता है



Body: भाजपा की बाजपेयी सरकार मे भी मत्री पद प्र रहनें वाले रूढ़ि 2014मे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ीदेवी को हरा कर तीसरी बार छ्परा का प्रतिनिध्त्व किया था।और इस बार 2019के चुनाव मे लालू प्रसाद यादव के समाधि और परसा विधायक चन्द्रीका राय को हरा कर चौथी बार सारण संसदीय क्षेत्र से विजय रथ पर सवार लोक सभा प हुचे है रूढ़ि।वही अगर सारण संसदीय सीट की बात करे तो यह सीट लालूप्रसाद यादव की पारम्परिक सीट मानी जाती है।लगभग महिने भर से ज्यादा समय तक चले चुनाव प्रचार और नित्य नए बनते बिगड़ते समीकरणों के बीच रूढ़ि ने विजयश्री हासिल की है ।उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के चन्द्रीका राय को 136531मतो से पराजित किया।राजीव प्रताप रूढ़ि को53,18%के साथ496992मत प्राप्त किया।वही 38,16%के साथ 360461मत के साथ चन्द्रीका राय दो नम्बर पर रहे।वही 3,2% 28227मतदाताओं ने नोटा का भी बटन दबाया।और नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं का स्थान तीसरे नम्बर पर रहा है।



Conclusion:छ्परा मे मत गणना के दौरान अमूमन प्रथम चरण से ही भाजपा ने बढत बनाई हुयीं थीं जो की अतिम राउंड तक चली।मतगणना मे सबसे प हले प हुच्ने वालो मे राजद के चन्द्रीका राय थे।जो लगभग दो बजे के बाद अपनी हार देखतें हुये बाहर निकल गये ।जब मीडिया ने पर्तिक्रिया जाननी चाही तो वे नो कमेंट कहतें हूए कैम्पस से अपने समर्थको के साथ बाहर निकले ।वही भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ि लगभग तीन बजे के समय मत्गणना स्थल पर प हुचे।उन्होँने मिडिया से बात करतें हूए कहा की देश की जनता और विशेष कर सारण की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने धर्म,जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठ कर मतदान किया है।उन्होंने अपनी जीत को चौकीदार का चमत्कार और जीत बताया।और प्रधान-मंत्री नरेन्द्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया ।
बाईट राजीव प्रताप रूढ़ि । विजयी भाजपा सांसद सारण।
Last Updated : May 24, 2019, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.