छपरा: दरियापुर रेल पहिया कारखाना बेला के एक अधिकारी की कोरोना से मौत होने की बात सामने आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय व्हील फाइनल प्रोसेसिंग शॉप के वरिष्ठ खण्ड अभियंता श्रीकांत कुमार कोरोना से संक्रमित थे, जिनका इलाज दानापुर रेलवे हॉस्पिटल में चल रहा था. जिनकी मौत इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हो गई. उनके निधन की खबर सुन रेलकर्मी स्तब्ध हैं. वहीं विद्युत विभाग के टेक्नीशियन सैमुअल हक भी दानापुर रेलवे हॉस्पिटल में इलाजरत हैं. वर्त्तमान में 46 रेलकर्मी कोरोना संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना: 5 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, लोगों में फैली दहशत
आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की करोना से मौत
इसके साथ ही आज जिले में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सरकारी आकड़ों के अनुसार 320 है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 281 मरीज और शहरी क्षेत्रों में 89 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. इस प्रकार जिले में 1,686 मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि जिले में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मौतें करोना से हुई हैं
ये भी पढ़ें- नवादा में नए कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने सड़कों पर उतरे अधिकारी, लोगों से की अपील
भगवान बाजार मुहल्ले में 50 कोरोना मरीज मिले
लेकिन सरकारी स्तर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, जबकि सूत्रों के अनुसार केवल एक मुहल्ले से पांच व्यक्तियों की मौत की खबर है. सारण जिले के शहरी क्षेत्र में लगभग एक दर्जन जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. छपरा शहर के भगवान बाजार मुहल्ले में सबसे ज्यादा 50 कोरोना मरीज पाये गए हैं.