ETV Bharat / state

सोनपुर मेले में लोगों को काफी पसंद आ रहा है रेल ग्राम, टॉय ट्रेन में जमकर मस्ती कर रहे हैं बच्चे

भारतीय रेल के मॉडल और टॉय ट्रेन यहां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ट्रॉय टेन में घूमना सभी को अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही यहां एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसमें भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया है.

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 9:03 AM IST

लोगों को खूब भा रहा रेल ग्राम

सारण: जिले का विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला अब पूरे शबाब पर है. इसमें खरीददारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बच्चों को यहां रेल ग्राम सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है. जिसमें रेलवे से जुड़ी पुरानी वस्तुओं और विकास को दिखाया गया है.

भारतीय रेल का गौरवशाली इतिहास
भारतीय रेल के मॉडल और टॉय ट्रेन यहां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ट्रॉय टेन में घुमना सभी को अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही यहां एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसमें भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया है.

लोगों को खूब भा रहा रेल ग्राम

पुरानी रेलगाड़ी के मॉडल मौजूद
ट्रेन के पुराने मॉडल देखने आए युवक ने बताया कि इस तरह के इंजन के बारे में सिर्फ सुनते थे. पहली बार कोयले और भाप से चलती हुई ट्रेन को देख रहा हूं. इसका मॉडल देखकर काफी अच्छा लग रहा है. धनबाद से आए प्रभु सिंह ने कहा की रेल ग्राम में भारतीय रेल का अतीत दिखाया गया है. पहले रेल में लकड़ी के स्लीपर. इसके बाद लोहे के और अब सीमेंट के स्लीपर लगाए जा रहे हैं. पटना से आई महिला ने बताया कि यह सोनपुर मेला का सबसे खूबसूरत स्थान है.

saran
रेलवे स्टेशन का मॉडल

सारण: जिले का विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला अब पूरे शबाब पर है. इसमें खरीददारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बच्चों को यहां रेल ग्राम सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है. जिसमें रेलवे से जुड़ी पुरानी वस्तुओं और विकास को दिखाया गया है.

भारतीय रेल का गौरवशाली इतिहास
भारतीय रेल के मॉडल और टॉय ट्रेन यहां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ट्रॉय टेन में घुमना सभी को अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही यहां एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसमें भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया है.

लोगों को खूब भा रहा रेल ग्राम

पुरानी रेलगाड़ी के मॉडल मौजूद
ट्रेन के पुराने मॉडल देखने आए युवक ने बताया कि इस तरह के इंजन के बारे में सिर्फ सुनते थे. पहली बार कोयले और भाप से चलती हुई ट्रेन को देख रहा हूं. इसका मॉडल देखकर काफी अच्छा लग रहा है. धनबाद से आए प्रभु सिंह ने कहा की रेल ग्राम में भारतीय रेल का अतीत दिखाया गया है. पहले रेल में लकड़ी के स्लीपर. इसके बाद लोहे के और अब सीमेंट के स्लीपर लगाए जा रहे हैं. पटना से आई महिला ने बताया कि यह सोनपुर मेला का सबसे खूबसूरत स्थान है.

saran
रेलवे स्टेशन का मॉडल
Intro:बच्चों की मस्ती ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।छ्परा के सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेला अब पुरे शबाब पर है।और इसमे खरीद दारी करने वाले की भारी भीड़ उमड़ रही है । वही इस मेला मेआये हुये लोग मेले मे काफी मस्ती कर रहे है।बच्चों को सोनपुर मेला मे लगा पुर्व मध्य रेलवे सोनपुर का रेल ग्राम सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है।इस रेल ग्राम मे रेलवे से जुड़ी प्राचीनतम वस्तुओं को दिखाया गया है।की आज से पचास और सौ साल पहले भारतीय रेल किस तरह से अपना कार्य करती थी।और आज के आधुनिकतम युग मे रेलवे ने कितनी तरक्की की है।


Body: यहा घुमने आये ज्यादतर बच्चों मे रेल ग्राम को लेकर काफी कौतूहल देखा गया ।विशेष कर युवा होते बच्चों ने यहा रखे पुराने स्टीम इंजनो के माडलो को देखा और इस इन्जन को देखकर बच्चों ने कहा की प हले सुना करते थे की इस तरह के इंजन कोयले और पानी यानि भाप से चलते थे।आज पहली बार माडल मे स्टीम इंजन को देखकर काफी अच्चा लगा।वही धनवाद से विशेष रुप से मेला घुमने आये प्रभु सिंह ने कहा की इस रेल ग्राम मे भारतीय रेल का अतीत दिखाया गया है की किस तरह रेल ने प्रगति के सोपान चढा है।पहले रेल मे लकड़ी के स्लीपर उसके बाद लोहे के और अब सीमेंट के स्लीपर लगाये जा रहे है।


Conclusion:वही इस प्रदर्शनी मे भारतीय रेल के माडल और टाय ट्रेन लोगों को काफी आकर्षित कर रहे है।विशेष कर ट्राय टेन मे बच्चे घूम कर काफी मस्ती कर रहे है।पटना से मेला घुमने आयी एक महिला ने रेल ग्राम के बारे मे कहा की यह सोनपुर मेला का सबसे खुबसूरत स्थान है।और यहा हमारे बच्चे भी काफी खुश है।वही इस रेल ग्राम मे एक फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी है।जिसमे भारतीय रेल का गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया है। बाईट प्रभु सिंह धनवाद और अन्य लोगों की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.