ETV Bharat / state

सारण में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, 200 लीटर शराब के साथ उपकरण बरामद - Etv Bharat News

सारण में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का छापेमारी अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को मशरक पुलिस और एएलटीएफ टीम बड़ी मुसहर टोली गांव में छापेमारी (Raid In mushar toli Village) कर भारी मात्रा में शराब बनाने के रॉ मैटेरियल को विनष्ट किया. पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी
सारण में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 7:55 PM IST

छपरा सारण: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू कराने को लेकर पुलिस लगातार (Police raid against liquor in Saran) छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सारण जिले में भी पुलिस अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. मशरक पुलिस और एएलटीएफ टीम ने बड़ी मुसहर टोली गांव में चलाया छापेमारी कर अवैध ढंग से गैलन में छुपा कर रखा दो सौ लीटर महुआ फास नष्ट किया गया. शराब बनाने को रखा गया था.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी टीम

उपकरणों और गैलनों को जला दिया गया : थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह और थाना पुलिस में प्रशिक्षु दारोगा अंजली प्रकाश की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में बड़ी मुसहर टोली में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां प्लास्टिक के गैलन में छिपा कर रखा गया 200 सौ लीटर महुआ फास नष्ट किया गया. सभी उपकरणों और गैलनों में आग लगा दिया गया. पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गए.

"बड़ी मुसहर टोली में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां प्लास्टिक के गैलन में छिपा कर रखा गया 200 सौ लीटर महुआ फास नष्ट किया गया. पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गए." -रितेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष


ये भी पढ़ें : छपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: लगभग 2 करोड़ की शराब जब्त

देसी और विदेशी शराब बाहर से आ रही है : बिहार में शराबबंदी के बाद भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब बाहर से आ रही है और यहां के लोग भी महुआ पास से बड़ी संख्या में अवैध देशी शराब बनाकर बेचने का काम कर रहे हैं. शराबबंदी के कारण उपलब्ध देशी शराब ज्यादा दाम में बिक जा रही है. गांव देहात के क्षेत्र के लोगों का एक तरह से कुटीर उद्योग बनकर रह गया है.

छपरा सारण: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू कराने को लेकर पुलिस लगातार (Police raid against liquor in Saran) छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सारण जिले में भी पुलिस अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. मशरक पुलिस और एएलटीएफ टीम ने बड़ी मुसहर टोली गांव में चलाया छापेमारी कर अवैध ढंग से गैलन में छुपा कर रखा दो सौ लीटर महुआ फास नष्ट किया गया. शराब बनाने को रखा गया था.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी टीम

उपकरणों और गैलनों को जला दिया गया : थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह और थाना पुलिस में प्रशिक्षु दारोगा अंजली प्रकाश की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में बड़ी मुसहर टोली में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां प्लास्टिक के गैलन में छिपा कर रखा गया 200 सौ लीटर महुआ फास नष्ट किया गया. सभी उपकरणों और गैलनों में आग लगा दिया गया. पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गए.

"बड़ी मुसहर टोली में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां प्लास्टिक के गैलन में छिपा कर रखा गया 200 सौ लीटर महुआ फास नष्ट किया गया. पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गए." -रितेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष


ये भी पढ़ें : छपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: लगभग 2 करोड़ की शराब जब्त

देसी और विदेशी शराब बाहर से आ रही है : बिहार में शराबबंदी के बाद भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब बाहर से आ रही है और यहां के लोग भी महुआ पास से बड़ी संख्या में अवैध देशी शराब बनाकर बेचने का काम कर रहे हैं. शराबबंदी के कारण उपलब्ध देशी शराब ज्यादा दाम में बिक जा रही है. गांव देहात के क्षेत्र के लोगों का एक तरह से कुटीर उद्योग बनकर रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.