सारण: दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों का लगातार बिहार वापस लौटने का सिलसिला जारी है. इसको लेकर अब राज्य सरकार ने बाहर से आ रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय में सेंटर बनाने का आदेश दिया है ताकि इन्हें 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन किया जा सके.
80 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का आदेश
छपरा में जिलाधिकारी ने एक आवश्यक मीटिंग कर सभी प्रखंड मुख्यालय सहित 80 जगहों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापनित करने का आदेश दिया है. इसमें लोगों को 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. उसके लिए सभी तैयारी पूरी की जा रही है. वहीं, मजदूरों के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी की जा रही है. बता दें कि लगभग 70 हजार प्रवासी बिहार लौटेंगे.
मजदूरों को लाने दानापुर भेजी गई बस
मजदूरों को सारण लाने के लिए जिले से 6 बसें दानापुर भेजी गई हैं. छपरा से लगातार बसें दानापुर के लिए जा रही हैं. इन बसों को जिला प्रशासन द्वारा भेजा जा रहा है. इसके जरिए लोग अपने-अपने प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंच सकेंगे. इसकी जानकारी देते हुए सारण के जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी का कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए.