ETV Bharat / state

सारण: जाम से त्रस्त लोगों ने निकाली पद यात्रा, प्रशासन के खिलाफ जताया विरोध

एनएच 19 का काम समय से पूरा नहीं होने के कारण लोगों ने पद यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आक्रोशित लोगों ने डोरी गंज से छ्परा जिला मुखयालय तक पद यात्रा कर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन सड़क पर हुए गड्ढे को अविलंब भरवाये और जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाए.

Saran
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 10:36 AM IST

सारण: जिले में निर्माणाधीन एनएच 19 का काम समय पर पूरा नहीं होने पर लोगों ने पद यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. जिले के लोगों को जाम और रोड खराब होने के कारण परेशानी का समना करना पड़ रहा है. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने डोरी गंज से छ्परा जिला मुख्यालय तक पद यात्रा कर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताया.

'सांसद भी कर चुके है प्रयास'
विगत दस वर्षों से निर्माणाधीन इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर छ्परा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी काफी प्रयास किया. इसके बाबजूद भी यह काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है. यहां लगने वाले जाम से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने आज से आन्दोलन शुरुूकर दिया है. इसके पहले स्थानीय लोगों ने कई बार धरना और प्रदर्शन भी किया था. लेकिन इसका कोई भी सार्थक परिणाम नहीं निकल सका था. अब मजबूरन यहां के निवासियों ने आन्दोलन का रुख अख्तियार किया है.

जाम से परेशान है लोग

जाम से जनता में त्राहिमाम
लोगों का कहना है कि जाम के कारण यहां जनता त्राहिमाम कर रही है और आये दिन दुर्घटना भी हो रही है. जिसमें कई लोग हताहत हुए है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से आरा छ्परा पुल चालू हुआ है तब से स्थिति और भी खराब हो गयी है. उन्होंने कहा कि जाम के कारण कई छात्राओं ने पढ़ाई-लिखाई भी छोड़ दिया है.

post journey
सड़क जाम से लोगों में त्राहिमाम

'पानी का हो छिड़काव'
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन सड़क पर हुए गढ्ढे को अविलंब भरवाये. उन्होंने कहा कि ट्रकों को एक लाइन मे चलाने और सड़को पर धुल से बचने के लिये लगातार पानी के छिड़काव की व्यवस्था की जाए.

सारण: जिले में निर्माणाधीन एनएच 19 का काम समय पर पूरा नहीं होने पर लोगों ने पद यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. जिले के लोगों को जाम और रोड खराब होने के कारण परेशानी का समना करना पड़ रहा है. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने डोरी गंज से छ्परा जिला मुख्यालय तक पद यात्रा कर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताया.

'सांसद भी कर चुके है प्रयास'
विगत दस वर्षों से निर्माणाधीन इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर छ्परा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी काफी प्रयास किया. इसके बाबजूद भी यह काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है. यहां लगने वाले जाम से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने आज से आन्दोलन शुरुूकर दिया है. इसके पहले स्थानीय लोगों ने कई बार धरना और प्रदर्शन भी किया था. लेकिन इसका कोई भी सार्थक परिणाम नहीं निकल सका था. अब मजबूरन यहां के निवासियों ने आन्दोलन का रुख अख्तियार किया है.

जाम से परेशान है लोग

जाम से जनता में त्राहिमाम
लोगों का कहना है कि जाम के कारण यहां जनता त्राहिमाम कर रही है और आये दिन दुर्घटना भी हो रही है. जिसमें कई लोग हताहत हुए है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से आरा छ्परा पुल चालू हुआ है तब से स्थिति और भी खराब हो गयी है. उन्होंने कहा कि जाम के कारण कई छात्राओं ने पढ़ाई-लिखाई भी छोड़ दिया है.

post journey
सड़क जाम से लोगों में त्राहिमाम

'पानी का हो छिड़काव'
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन सड़क पर हुए गढ्ढे को अविलंब भरवाये. उन्होंने कहा कि ट्रकों को एक लाइन मे चलाने और सड़को पर धुल से बचने के लिये लगातार पानी के छिड़काव की व्यवस्था की जाए.

Intro:जाम से त्रस्त लोगों ने की पद यात्रा।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।लम्बे समय से निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19के अभी तक पुरा नही होने और यहा लगने वाले जाम के साथ-साथ इस सड़क पर होने वाले गहरे गहरे गड्ढे के कारण स्थानीय निवासियों ने अब आंदोलन का रुख अख्तियार करना शुरु कर दिया है।इस आन्दोलन के प्रथम चरण में आज स्थानीय निवासियों ने डोरी गंज से छ्परा मुखयालय तक पद यात्रा की।


Body:विगत दस वर्षों से निर्माणाधीन इस बडे प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर छ्परा के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि ने भी काफी प्रयास के बाद भी कार्य शुरु नही हो सका है।यहा लगने वाले महाजाम से आजिज स्थानीय निवासियों ने आज से आन्दोलन शुरु कर दिया है।इसके प हले स्थानीय लोगों ने कई बार धरना और प्रदर्शन भी किया लेकिन इसका कोई भी सार्थक परिणाम नही निकला।अब मजबूरन यहा के निवासियों ने आन्दोलन का रुख अख्तियार किया है।अब जबकि छठ महापर्व का समय पास है।इस स्थिति मे छ्परा शहर के हजारों निवासी डोरी गंज स्थित गंगा मे अर्ध देने जाते है।इस स्थिति मे यहा के लोग यहा किस तरह प हुचेगे।यह भी काफी गभीर मसला है।


Conclusion: इस जाम से यहा की जनता त्राहिंमाम कर रही है।और इस जाम के कारण यहा आये दिन दुर्घटना हो रही है।जिसमे कई लोग हताहत हुये है। यहा के लोगों का कहना है की जब से आरा छ्परा पुल चालू हुआ है तब से स्थिति और भी खराब हो गयी है।इस कारण कई छात्राओं ने पढ़ाई-लिखाई भी छोड़ दिया है।छ्परा जिला मुख्यालय होने के कारण किसी भी कार्य के लिये छ्परा ही आना पड़ता है।उन सबका का कहना हैकि जिला प्रशासन इस सड़क पर हुये गड्ढे को अविलंब भरवाये।और ट्रकों को एक लाइन मे चलाने और सड़को पर धुल से बचने के लिये लगातार पानी के छिड़काव की व्य्स्था की जाए। बाईट पद यात्रियों की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.