छपराः सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में अपराधियों ने अमन नामक एक युवक की हत्या (Saran Aman Murder Case) कर दी थी. हत्या के 3 दिन बाद भी मुख्य आरोपियों के नहीं पकड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर छपरा-सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Protest Against Saran Police) की. घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी थाना, कोपा थाना और दाऊदपुर थाने के साथ अन्य जगहों से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.
पढ़ें-छपरा में मॉब लिचिंग: भीड़ ने हत्यारे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
"बेटे की हत्या में शामिल लोगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. हत्यारों के बारे में पुलिस को सभी जानकारी दे दी गयी है. इसके बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. आखिर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में क्यों बिलंब कर रही है, हमें पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. '' -मृतक अमन की मां
जाम के कारण आम लोग रहे परेशानः छपरा सिवान मुख्य सड़क घंटों जाम होने के कारण सैकड़ों की संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे. कड़ी धूप में जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा. वहीं जाम में शामिल लोग पुलिस अधिकारियों से आश्वासन के बदले कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान जाम में आम लोगों ने भी पुलिस के रवैये के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. बता दें कि हाल के दिनों में सिवान में हत्या, लूट सहित अन्य अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है.
पढ़ें: सारण: हत्यारोपी पूर्व मुखिया के घर ग्रामीणों ने की जमकर तोड़फोड़, आग लगाने के लिए ढूंढते रहे माचिस
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP