ETV Bharat / state

ईवीएम, वीवीपैट के साथ बूथों की ओर चली पोलिंग पार्टी, छठे चरण के लिए तैयारियां पूरी

12 मई को बिहार में छठे चरण के लिए चुनाव होना है. जिसमें 8 लोकसभा क्षेत्र, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सिवान, कैमूर, वैशाली, वाल्मीकि नगर, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्य़ाशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगा.

ईवीएम
author img

By

Published : May 11, 2019, 6:36 PM IST

छपराः रविवार को होने वाले छठे चरण के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान कर्मी पुलिस बल के साथ ईवीएम और विविपैट मशीनों को लेकर अपने-अपने बूथों पर निकल पड़े हैं. छठे चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटो पर चुनाव होना है.

जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सिवान, कैमूर, वैशाली, वाल्मीकि नगर, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. महाराजगंज लोकसभा सीट पर चुनावों को लेकर सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि 19 महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया विधानसभा क्षेत्र के अलावा सिवान जिले के महाराजगंज और गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र को मिला कर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र बनाया गया है.

evm
रखी गई ईवीएम

सिवान में तैयारियां पूरी
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सिवान में होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियों को ईवीएम समेत मतदान से संबंधित जरूरी सामान देकर बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. सिवान में कुल 2422 बूथों पर 24,13972 मददाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 12,59,546 पुरूष, 11,54,348 महिला और 78 अन्य शामिल होंगे.

छठे चरण की तैयारियां पूरी

मोतिहारी में ईवीएम के साथ रवाना मतदान कर्मी
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में पूर्वी चंपारण जिले में 12 मई को चुनाव होना है. लिहाजा, एमएस कॉलेज में बने स्ट्रांग रुम से ईवीएम मशीन को डिस्पैच किया जा रहा है. जहां काफी अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. ईवीएम मशीन लेकर मतदान कर्मी और पुलिसबल मतदान केंद्र की ओर रवाना हो रहे हैं.

evm
तैयार हैं मतदान कर्मी

महाराजगंज चुनाव के लिए मुख्य बातें

  • 111 गोरेयाकोठी में 321 मतदान केंद्रों पर 319102 मतदाता हैं.
  • जबकि 112 महाराजगंज में 314 मतदान केंद्रों पर 300919 मतदाता हैं.
  • 113 एकमा में 297 मतदान केंद्रों पर 292586 मतदाता हैं.
  • 114 मांझी में 298 मतदान केंद्रों पर 289269 मतदाता हैं.
  • 115 बनियापुर में 321 मतदान केंद्रों पर 310546 मतदाता हैं.
  • जबकि 116 तरैया विधानसभा क्षेत्रों में 297 मतदान केंद्र बनाये गए है जिसमें 288492 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • मांझी विधानसभा क्षेत्र से सटे यूपी की सीमा को सील कर दिया गया है.
  • वहीं, सारण जिले के भी कई हिस्सों को सील कर दिया गया हैं क्योंकि उन क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न हो चुका है.

छपराः रविवार को होने वाले छठे चरण के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान कर्मी पुलिस बल के साथ ईवीएम और विविपैट मशीनों को लेकर अपने-अपने बूथों पर निकल पड़े हैं. छठे चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटो पर चुनाव होना है.

जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सिवान, कैमूर, वैशाली, वाल्मीकि नगर, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. महाराजगंज लोकसभा सीट पर चुनावों को लेकर सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि 19 महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया विधानसभा क्षेत्र के अलावा सिवान जिले के महाराजगंज और गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र को मिला कर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र बनाया गया है.

evm
रखी गई ईवीएम

सिवान में तैयारियां पूरी
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सिवान में होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियों को ईवीएम समेत मतदान से संबंधित जरूरी सामान देकर बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. सिवान में कुल 2422 बूथों पर 24,13972 मददाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 12,59,546 पुरूष, 11,54,348 महिला और 78 अन्य शामिल होंगे.

छठे चरण की तैयारियां पूरी

मोतिहारी में ईवीएम के साथ रवाना मतदान कर्मी
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में पूर्वी चंपारण जिले में 12 मई को चुनाव होना है. लिहाजा, एमएस कॉलेज में बने स्ट्रांग रुम से ईवीएम मशीन को डिस्पैच किया जा रहा है. जहां काफी अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. ईवीएम मशीन लेकर मतदान कर्मी और पुलिसबल मतदान केंद्र की ओर रवाना हो रहे हैं.

evm
तैयार हैं मतदान कर्मी

महाराजगंज चुनाव के लिए मुख्य बातें

  • 111 गोरेयाकोठी में 321 मतदान केंद्रों पर 319102 मतदाता हैं.
  • जबकि 112 महाराजगंज में 314 मतदान केंद्रों पर 300919 मतदाता हैं.
  • 113 एकमा में 297 मतदान केंद्रों पर 292586 मतदाता हैं.
  • 114 मांझी में 298 मतदान केंद्रों पर 289269 मतदाता हैं.
  • 115 बनियापुर में 321 मतदान केंद्रों पर 310546 मतदाता हैं.
  • जबकि 116 तरैया विधानसभा क्षेत्रों में 297 मतदान केंद्र बनाये गए है जिसमें 288492 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • मांझी विधानसभा क्षेत्र से सटे यूपी की सीमा को सील कर दिया गया है.
  • वहीं, सारण जिले के भी कई हिस्सों को सील कर दिया गया हैं क्योंकि उन क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न हो चुका है.
Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-POLLING PARTY CHALA BOOTHO PAR
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-लोकतंत्र का महापर्व के छठे चरण के लिए पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर ईवीएम व वीवीपैट लेकर मतदान कराने के लिए चल दिए है।

111 गोरेयाकोठी में 321 मतदान केंद्रों पर 319102 मतदाता है जबकि 112 महाराजगंज में 314 मतदान केंद्रों पर 300919 मतदाता हैं, 113 एकमा में 297 मतदान केंद्रों पर 292586 मतदाता हैं, 114 मांझी में 298 मतदान केंद्रों पर 289269 मतदाता हैं, 115 बनियापुर में 321 मतदान केंद्रों पर 310546 मतदाता हैं जबकि 116 तरैया विधानसभा क्षेत्रों में 297 मतदान केंद्र बनाये गए है जिसमें 288492 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मांझी विधानसभा क्षेत्र से सटे यूपी की सीमा को सील कर दिया गया हैं वही सारण जिले के भी कई हिस्सों को सील कर दिया गया हैं क्योंकि उस क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न हो चुका हैं।

भाजपा से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद से रणधीर कुमार सिंह, बसपा से अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ़ साधु यादव सहित 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1800914 मतदाता करेंगे।




Body:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि 19 महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत छः विधानसभा क्षेत्र आता हैं जिसमें एकमा, मांझी, बनियापुर व तरैया विधानसभा क्षेत्र के अलावे सिवान जिले के महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र को मिला कर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र को बनाया गया हैं।


सारण जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए ईवीएम व वीवीपैट जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज से मिलेगा जबकि सिवान जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए सिवान से ईवीएम मिलेगा।

byte:-सुब्रत कुमार सेन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, सारण


Conclusion:19 महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में छठे चरण के मतदान को लेकर स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए सारण जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों ने कमर कस ली हैं।

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि मांझी व तरैया विधानसभा क्षेत्रों के दियरा इलाक़े में अश्वरोही पुलिस बल की तैनाती की गई हैं जो दियरा इलाके में गस्ती करेगी।

मांझी विधानसभा क्षेत्र के सरयू नदी के दियरा इलाके में नाव से गस्ती करने के लिए अर्धसैनिक बल को लगाया गया हैं जबकि तरैया विधानसभा क्षेत्र के पानापुर व तरैया थाना क्षेत्रों के गंडक नदी के दियरा इलाक़े में काफ़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई हैं जो नाव से असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी।

byte:-हरकिशोर राय, एसपी, सारण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.