भोजपुर: देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित की जा रही गांधी संकल्प यात्रा अपने जोरों पर है. इसी क्रम में भोजपुर के कोइलवर प्रखंड के 6 गांवों में भी इस पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस पदयात्रा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह शामिल हुए.
संकल्प यात्रा के दौरान कायमनगर उतरी मंडल कार्यालय के समीप एक जनसभा का आयोजन किया गया. यहां सांसद आरके सिंह का फूल माला पहना भव्य स्वागत किया गया. सभा की अध्यक्षता उतरी मंडल अध्यक्ष कृष्णमोहन श्रीवास्तव ने किया. एनडीए नेताओ ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
सांसद आरके सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार समेत देशभर में बिजली की कोई कमी नहीं है. आज सभी घर रोशन हो रहे हैं. बिजली के क्षेत्र में देश अग्रिणी है. इस कारण अब हम बिजली का निर्यात भी कर रहे है. बिहार में सवा चार हजार मेगावाट की आपूर्ति की जाती है ताकि हर घर बिजली पहुंच सके. उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ नक्सल क्षेत्र में बिजली नहीं पहुंच पायी है. साथ ही कहा कि कहा कि पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य है लोगो को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना क्योंकि गांधी जी का भी सपना था. भारत स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ्य हो. साफ-सफाई करना सभी का कर्तव्य है.
आरके सिंह ने की अपील
आरके सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को छोड़े, जिससे क्षेत्र साफ- सुथरा होगा. अगर आप प्लास्टिक का उपयोग बन्द करेंगे, तो फैक्ट्रियां स्वयं बन्द हो जाएगी. गरीब और निचले पायदान के लोगो की सेवा करें. जात-पात छोड़ सबको विकास एकजुटता के लिए आगे बढ़ना होगा. गरीबो की सेवा करे, यही धर्म है. इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, कृष्णमोहन सिंह, चुन्नू श्रीवास्तव, स्वेता सिंह, विनोद दास, ऋतुराज, पुरुषोत्तम सिंह, अजीत चंद्रवंशी, जयशंकर सिंह, डॉ रेयाज, अंगद सिंह, रमेन्द्र सिंह, विजय सिंह, ओम सिंह, रंजीत,संतोष सिंह समेत एनडीए गठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ता पदयात्रा में मौजूद थे.