सारणः जिलें मे पोलियो की खुराक पिलाने का पांच दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने की.
पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान
पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान में आज से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पोलियो प्रतिरक्षण टीम की नियुक्ति की गयी है. इस कार्य के लिये 6,37,045 घरों को पोलियो मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 6,14,125 बच्चों को यह दवा पिलाई जाएगी. इस कार्य के लिये 1469 टीमें बनाई गई हैं. जिसमें 298 ट्रांजिट टीम और 43 मोबाइल टीम के साथ 544 सुपर वाइजर भी लगे हैं.
1500 से ज्यादा कार्यकर्ता
वहीं 173 एएनएम,1,182 आशा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ 1500से ज्यादा कार्यकर्ता भी लगाये गये हैं. वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि हम इस अभियान को पूरी मुस्तैदी से चला रहे हैं और आगे भी चलाते रहेंगे. ताकि भारत पोलियो मुक्त बने.