सारण: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के मद्देनजर लगातार शराब की तस्करी और भंडारण किया जा रहा है. शराब तस्कर (Liquor Smuggler) अब नये-नये तरीके के साथ शराब का भंडारण (Liquor Store) भी कर रहे हैं. तस्करों के कारनामों की वजह से अनाज पैदा करने वाली जमीन भी अब शराब उगलने लगी है. मामला जिले के मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया लंकेश्वर टोला का है. यहां रमेश राय और नगीना राय के खेतों के अंदर से लाखों के देसी और विदेशी शराब बरामद (Liquor Recovered) हुए हैं.
यह भी पढ़ें - बालू और शराब माफियाओं से निभाई 'यारी' तो 10 साल के लिए जाएगी थानेदारी
गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ मढौरा इंद्रजीत बैठा और मकेर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कुल 31 कार्टन यानी 864 बोतल विदेशी शराब और 35 लीटर क्षमता वाले 8 गैलन में भरा देसी शराब बरामद हुआ है. खेत के मालिक और आरोपी धंधेबाज फरार बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.
गौरतलब है कि बिहार में एक लंबे अरसे से शराब की बिक्री, भंडारण और निर्माण पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है. इसके बावजूद भी बड़ी मात्रा में बिहार शराब सप्लाई का हब बना हुआ है. बिहार के पड़ोसी राज्य से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है और बिहार में शराब भेजी जा रही है.
बता दें कि बिहार में शराब भेजने वालों में सबसे ज्यादा दिल्ली और हरियाणा और यूपी से शराब की सप्लाई हो रही है. वहीं, अब राज्य में पंचायत चुनाव है. इसलिए बिहार में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों द्वारा शराब बांटने का भी दौर शुरू होगा. इसको लेकर शराब माफिया शराब के भंडारण पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं और लगातार शराब लाकर सूबे में उसको अवैध तरीके से रखा जा रहा है.
पुलिस ने शराब लाने के कई तरीके को विफल किया है. तेल टैंकरों से गाड़ियों के स्पेशल तहखाने से शराब बरामद की गई है. वहीं, अब शराब भंडारण का एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें खेतों में बड़ी मात्रा में शराब दबा कर रखी गई है. बता दें कि पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. आए दिन प्रदेश में तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है और भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -
UP में होनी थी 65 लाख की शराब की सप्लाई, मधुबनी में ACTION
Banka News: सीमेंट की बोरी के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी विदेशी शराब, 35 लाख का माल जब्त