छपरा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के 3 साल गुजर जाने के बावजूद शराब की तस्करी कम नहीं हुई है, बल्कि शराब तस्कर नई-नई तरकीब निकालकर पुलिस को धोखा देने में लगे हैं. इस बार शराब ताबूत में छिपाकर लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने छापेमारी के दौरान जब्त कर लिया.
पुलिस ने जब्त की देसी मसालेदार शराब
जिला मुख्यालय से पश्चिम स्थित रिविलगंज थाने की पुलिस ने गोरिया छपरा गांव के पास देसी मसालेदार शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया. इसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें लकड़ी के सात ताबूत मिले. लेकिन उसमें शव के बदले में शराब को छुपाकर रखा गया था. जो पंजाब से बिहार लाई जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुरः पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को किया बरामद, 2 गिरफ्तार
507 कार्टून शराब बरामद
जिला पुलिस ने तलाशी के दौरान 507 कार्टून शराब की बरामद की. जसकी कीमत लगभग दस लाख से ज्यादा आंकी गई है. पुलिस ने शराब के साथ ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य कारोबारियों की तालाश जारी
सारण पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जनरेटर या पंपिग सेट को परिवहन करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले लकड़ी के सात ताबूत में शराब को छुपा कर रखा गया था, बरामद शराब पंजाब की बनी हुई है और उसे छपरा लाया जा रहा था. इस मामले में गिरफ्तार चालक से पुलिस ने पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई हैं.