ETV Bharat / state

ये क्या! अब तो ताबूत में छिपाकर पंजाब से लायी जा रही शराब, पुलिस ने किया जब्त - police seized liquor in chhapra

जेनरेटर या पंपिग सेट को परिवहन करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले लकड़ी के सात ताबूत में शराब को छुपा कर रखा गया था, बरामद शराब पंजाब की बनी हुई है और उसे छपरा लाया जा रहा था.

बरामद शराब के साथ पुलिस
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 12:23 PM IST

छपरा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के 3 साल गुजर जाने के बावजूद शराब की तस्करी कम नहीं हुई है, बल्कि शराब तस्कर नई-नई तरकीब निकालकर पुलिस को धोखा देने में लगे हैं. इस बार शराब ताबूत में छिपाकर लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने छापेमारी के दौरान जब्त कर लिया.

पुलिस ने जब्त की देसी मसालेदार शराब
जिला मुख्यालय से पश्चिम स्थित रिविलगंज थाने की पुलिस ने गोरिया छपरा गांव के पास देसी मसालेदार शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया. इसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें लकड़ी के सात ताबूत मिले. लेकिन उसमें शव के बदले में शराब को छुपाकर रखा गया था. जो पंजाब से बिहार लाई जा रही थी.

बरामद शराब और बयान देते एसपी

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुरः पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को किया बरामद, 2 गिरफ्तार

507 कार्टून शराब बरामद
जिला पुलिस ने तलाशी के दौरान 507 कार्टून शराब की बरामद की. जसकी कीमत लगभग दस लाख से ज्यादा आंकी गई है. पुलिस ने शराब के साथ ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

patna
बरामद शराब के साथ पुलिस

अन्य कारोबारियों की तालाश जारी
सारण पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जनरेटर या पंपिग सेट को परिवहन करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले लकड़ी के सात ताबूत में शराब को छुपा कर रखा गया था, बरामद शराब पंजाब की बनी हुई है और उसे छपरा लाया जा रहा था. इस मामले में गिरफ्तार चालक से पुलिस ने पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई हैं.

छपरा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के 3 साल गुजर जाने के बावजूद शराब की तस्करी कम नहीं हुई है, बल्कि शराब तस्कर नई-नई तरकीब निकालकर पुलिस को धोखा देने में लगे हैं. इस बार शराब ताबूत में छिपाकर लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने छापेमारी के दौरान जब्त कर लिया.

पुलिस ने जब्त की देसी मसालेदार शराब
जिला मुख्यालय से पश्चिम स्थित रिविलगंज थाने की पुलिस ने गोरिया छपरा गांव के पास देसी मसालेदार शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया. इसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें लकड़ी के सात ताबूत मिले. लेकिन उसमें शव के बदले में शराब को छुपाकर रखा गया था. जो पंजाब से बिहार लाई जा रही थी.

बरामद शराब और बयान देते एसपी

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुरः पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को किया बरामद, 2 गिरफ्तार

507 कार्टून शराब बरामद
जिला पुलिस ने तलाशी के दौरान 507 कार्टून शराब की बरामद की. जसकी कीमत लगभग दस लाख से ज्यादा आंकी गई है. पुलिस ने शराब के साथ ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

patna
बरामद शराब के साथ पुलिस

अन्य कारोबारियों की तालाश जारी
सारण पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जनरेटर या पंपिग सेट को परिवहन करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले लकड़ी के सात ताबूत में शराब को छुपा कर रखा गया था, बरामद शराब पंजाब की बनी हुई है और उसे छपरा लाया जा रहा था. इस मामले में गिरफ्तार चालक से पुलिस ने पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई हैं.

Intro:SLUG:-POLICE SEIZED LIQUOR BEING HIDDEN IN COFFIN
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-आज तक आपलोगों ने ताबूत में किसी इंसान का शव ले जाते हुए सुना व देखा होगा लेकिन हम आपलोगों को शराब को छुपाकर ले जाते हुए दिखाने जा रहे है जी हां कुछ ऐसा ही सारण जिले में देखने को मिला है क्योंकि बिहार में शराब पर पूर्णतया रोक लगाई गई इसके बावजूद शराब के कारोबारियों द्वारा दिन प्रतिदिन नयाब तरीके के माध्यम से शराब की आपूर्ति बिहार में कराई जा रही हैं. यूपी से ताबूत में छिपाकर बिहार जा रहे लगभग दस लाख रुपये से ज्यादे के शराब के साथ रिविलगंज थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है वही इस मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.




Body:सारण जिला मुख्यालय से पश्चिम स्थित रिविलगंज थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर गोरिया छपरा गांव के समीप देसी मसालेदार शराब से लदे एक ट्रक को बुधवार की देर रात को जब्त कर पूछताछ शुरू की जिसमें चौकाने वाली बात सामने आई थी, जिस ट्रक की तलाशी ली जा रही थी उसमें लकड़ी के सात ताबूत मिले लेकिन उसमें शव के बदले में शराब को छिपाकर यूपी से बिहार जाया जा रहा था. तलाशी के दौरान 507 कार्टून शराब की बरामदगी हुई थी इसकी कीमत लगभग दस लाख से ज्यादे आंकी गई हैं.




Conclusion:सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर रिविलगंज के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी, जनरेटर या पंपिग सेट को परिवहन करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले लकड़ी के सात ताबूत में शराब को छिपा कर रखा गया था, बरामद शराब उत्तर प्रदेश का बना हुआ है और उसे छपरा लाया जा रहा था, इस मामले में गिरफ्तार चालक से पुलिस ने सख़्ती से पूछ ताछ कर जेल भेज दिया है वही अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई हैं.

अब तक तो हमने यही सुना था कि ताबूत सिर्फ शव रखने के ही काम आता है लेकिन अब बिहार में शराब बंदी ने बाद ताबूत को शराब ढुलाई का नया तरीका शराब के धंधेबाजों द्वारा अपनाया जा रहा है. लेकिन सारण पुलिस हैं कि अपने घेराबंदी में उसको ले लेती हैं.

Byte:-हरकिशोर राय, एसपी, सारण

Last Updated : Nov 18, 2019, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.