सारण: बिहार के सारण में पुलिस ने कार से शराब बरामद की (Police Recovered Liquor From Car In Saran) है. दरअसल छपरा के मांझी थाना क्षेत्र में एक बार फिर मांझी पुल स्थित उत्पाद जांच चौकी पर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. कार बलिया से मुजफ्फरपुर जा रही थी. इसको जब उत्पाद विभाग की टीम ने रोका तो कार ड्राइवर गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश करने लगा. उस पर उत्पाद विभाग की टीम ने इसे जबरदस्ती आगे से जाकर घेर कर रोक लिया और तीन व्यक्ति जो इस गाड़ी में थे, उनको गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Viral Video: पत्नी बनी मुखिया तो दोस्तों संग जाम छलकाने लगे पतिदेव, वीडियो सामने आया तो कहा- फ्रूट बियर...
सारण में कार से भारी मात्रा में शराब बरामद : गिरफ्तार लोगों के पास से 16 कार्टन टेट्रा पैक शराब जब्त की गई. इस प्रकार इन लोग के पास से लगभग 16 कार्टून शराब जब्त हुई है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 से ढाई लाख रुपए है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह लोग बलिया से मुजफ्फरपुर शराब लेकर जा रहे थे और गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें रोक कर पकड़ा गया. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है और लेकिन बड़े पैमाने पर दूसरे प्रदेशों से तस्करी करके शराब की बड़ी खेप यहां लाई जा रही है. और बिहार में धड़ल्ले से बेची जा रही है. वहीं उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग भी ऐसे शराब माफिया को पकड़ने के लिए पूरी तरह से चौकस है, लगातार इन शराब धंधेबाजों पर नकेल भी कसी जा रही है.
बिहार में शराबबंदी कानून लागू : बता दें कि 5 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद भी बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से लागू नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया था. कानून के तहत शराब की बिक्री, पीने और इसे बनाने पर प्रतिबंध है. शुरुआत में इस कानून के तहत संपत्ति कुर्क करने और उम्र कैद की सजा तक का प्रावधान था, लेकिन 2018 में संशोधन के बाद सजा में थोड़ी छूट दी गई थी.
मद्य निषेध और उत्पाद संशोधन विधेयक 2022 : इतना ही नहीं बिहार विधानसभा में शराबबंदी कानून में संशोधन (Amendment in Prohibition Law) विधेयक पास किया गया था. आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने सदन में मद्य निषेध और उत्पाद संशोधन विधेयक 2022 (Liquor Prohibition Amendment Bill 2022) पेश किया था. इस विधेयक में एक तरफ जहां लोगों को राहत दी गई है, वहीं तरफ सख्ती भी बरती गई है. जुर्माना देकर शराब पीने वालों को छोड़ने का प्रावधान है तो कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ बुलडोजर भी चलेगा.