ETV Bharat / state

छपराः मोहर्रम को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

छपरा में मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन की चौकसी. पर्व पर किसी तरह की अशांति से बचने के लिए संवेदन शील इलाकों में निकाला गया फ्लैग मार्च. मार्च में डीएसपी स्तर समेत कई अधिकारी रहे मौजूद.

फ्लैग मार्च निकालते पुलिस के जवान
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:07 PM IST

छ्परा: मोहर्रम को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से चौकसी बरती जा रही है. जिसे लेकर सभी थाना क्षेत्र मे शांति समिति की बैठक की गई. जुलूस में किसी तरह की अशांति न फैले इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सघन गश्ती का आदेश दिया गया है. वहीं मोहर्रम जुलूस में डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है.

मोहर्रम पर पुलिस की चौकसी, निकाला गया फ्लैग मार्च

निकाला गया फ्लैग मार्च
छ्परा में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च नगर के राजेन्द्र कालेजियट स्कूल से शुरु होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए थाना चौक पर आ कर समाप्त हुआ. वहीं 107 अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. फ्लैग मार्च में डीएसपी स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही कई थानों की पुलिस के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं.

chapra
फ्लैग मार्च करती पुलिस

संवेदनशील इलाकों से गुजरा मार्च
गौरतलब है कि सुरक्षा के लिहाज से छ्परा शहरी क्षेत्र का इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है. नगर में आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों की ओर भी फ्लैग मार्च निकाला गया. मामले में छपरा के जिलाधिकारी ने मार्च को पुलिस रुटीन वर्क बताया.

chapra
फ्लैग मार्च करते पुलिस के जवान

छ्परा: मोहर्रम को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से चौकसी बरती जा रही है. जिसे लेकर सभी थाना क्षेत्र मे शांति समिति की बैठक की गई. जुलूस में किसी तरह की अशांति न फैले इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सघन गश्ती का आदेश दिया गया है. वहीं मोहर्रम जुलूस में डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है.

मोहर्रम पर पुलिस की चौकसी, निकाला गया फ्लैग मार्च

निकाला गया फ्लैग मार्च
छ्परा में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च नगर के राजेन्द्र कालेजियट स्कूल से शुरु होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए थाना चौक पर आ कर समाप्त हुआ. वहीं 107 अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. फ्लैग मार्च में डीएसपी स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही कई थानों की पुलिस के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं.

chapra
फ्लैग मार्च करती पुलिस

संवेदनशील इलाकों से गुजरा मार्च
गौरतलब है कि सुरक्षा के लिहाज से छ्परा शहरी क्षेत्र का इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है. नगर में आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों की ओर भी फ्लैग मार्च निकाला गया. मामले में छपरा के जिलाधिकारी ने मार्च को पुलिस रुटीन वर्क बताया.

chapra
फ्लैग मार्च करते पुलिस के जवान
Intro:फ्लैग मार्च।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । मोहर्रम के पर्व को लेकर जिला और पुलिस-प्रशासन के द्वारा काफ़ी चौकसी बरती जा रही है।जिले के सभी थाना प्रभारीयो को अपने अपने थाना क्षेत्र में सघन गश्ती का आदेश दिया गया है।इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्र मे शाति समिति की बैठक भी कराई गयी है ।वही इस पर्व को लेकर अवाछनीय तत्वों के खिलाफ 107की कारवाई भी की गयी है।वही मोहर्रम के जुलूस मे किसी तरह अप्रिय स्थिति से बचने के लिये डी जे पर पूर्ण रूप से पाबदी लगाई गयी है ।


Body:वही छ्परा मे आज छ्परा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के नेतृत्व मे छ्परा के राजेन्द्र कालेजियट स्कुल से शुरु होकर निचली रोड,नयी बाजार ,हास्पीटल चौक,थाना चोक ,साहेबगंज,खनुआ नाला ,कटहरी बाग,नगरपालिका चौक,थाना चौंक पर आ कर समाप्त हो गया।वही इस फ्लैग मार्च मे डीएसपी स्तर के कई अधिकारी और अपर जिलाधिकारी सहित कई थानों की पुलिस के साथ सैकडों की सख्या महिला और पुलिस के जवान भी साथ चल रहे थे।


Conclusion:छ्परा के राजेंद्र कालेजियट स्कुल से शुरु हुए फ्लैग मार्च शहर के सभी सभी सवेदन शील इलाकों से गुजरा।नयी बाजार और करीम चक खनुआ नाला जैसे इलाके से भी यह फ्लैग मार्च गुजरा। और इन इलाकों मे चल रहे दुर्गा पूजा पंडालों को भी देखा। गौरतलब है की सुरक्षा के लिहाज से छ्परा शहरी क्षेत्र के यह इलाका काफ़ी संवेदन शील माना जाता है ।वही छ्परा के जिलाधिकारी और एसपी ने इस विषय पर कुछ नही कहा।काफ़ी पुछे जाने पर कहा की यह काम पूलिस प्रशासन का रूटीन वर्क है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.