छ्परा: मोहर्रम को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से चौकसी बरती जा रही है. जिसे लेकर सभी थाना क्षेत्र मे शांति समिति की बैठक की गई. जुलूस में किसी तरह की अशांति न फैले इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सघन गश्ती का आदेश दिया गया है. वहीं मोहर्रम जुलूस में डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है.
निकाला गया फ्लैग मार्च
छ्परा में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च नगर के राजेन्द्र कालेजियट स्कूल से शुरु होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए थाना चौक पर आ कर समाप्त हुआ. वहीं 107 अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. फ्लैग मार्च में डीएसपी स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही कई थानों की पुलिस के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं.
संवेदनशील इलाकों से गुजरा मार्च
गौरतलब है कि सुरक्षा के लिहाज से छ्परा शहरी क्षेत्र का इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है. नगर में आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों की ओर भी फ्लैग मार्च निकाला गया. मामले में छपरा के जिलाधिकारी ने मार्च को पुलिस रुटीन वर्क बताया.