ETV Bharat / state

छपरा: तस्करी के लिए ले जा रहे पशुओं को किया गया रेस्क्यू - छपरा समाचार

जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तस्करी के लिए ले जा रहे पशुओं को पकड़ा है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे बैल को ग्रामीणों को सौंप दिया है. हालांकि इस मामले में ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

police caught a man smuggling ox
ट्रक से पशुओं को बरामद किया गया
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 1:15 PM IST

छपरा: उत्तर प्रदेश से जयप्रभा सेतू के रास्ते सिवान ले जाए जा रहे एक ट्रक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा लिया. इस ट्रक को कार्यकर्ताओं ने ताजपुर के समीप स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया है. हालांकि ग्रामीणों से घिरते ही ट्रक चालक और उस पर सवार तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे.

अधिकांश पशु हुए चोटिल
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही मांझी थाना के पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया. वहीं ट्रक पर लदे 12 बैलों को मुखिया सुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया की ट्रक से उतारते समय तीन बैल निकलकर भाग निकले, उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी पशुओं को जबरन ट्रक में भरकर लाया जा रहा था, जिसके कारण अधिकांश पशु चोटिल हो गए हैं.

ट्रक चालक फरार
ट्रक पकड़ने के बाद चालक और उस पर सवार तस्कर भागने के कारण यह पता नहीं लगाया जा सका कि ये ट्रक कहां जा रहा था. थानाध्यक्ष नीरज मिश्र ने बताया कि ट्रक मालिक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर छापेमारी की जा रही है. वहीं पशु तस्करी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी और कई मामले सामने आ चुके हैं.

छपरा: उत्तर प्रदेश से जयप्रभा सेतू के रास्ते सिवान ले जाए जा रहे एक ट्रक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा लिया. इस ट्रक को कार्यकर्ताओं ने ताजपुर के समीप स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया है. हालांकि ग्रामीणों से घिरते ही ट्रक चालक और उस पर सवार तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे.

अधिकांश पशु हुए चोटिल
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही मांझी थाना के पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया. वहीं ट्रक पर लदे 12 बैलों को मुखिया सुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया की ट्रक से उतारते समय तीन बैल निकलकर भाग निकले, उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी पशुओं को जबरन ट्रक में भरकर लाया जा रहा था, जिसके कारण अधिकांश पशु चोटिल हो गए हैं.

ट्रक चालक फरार
ट्रक पकड़ने के बाद चालक और उस पर सवार तस्कर भागने के कारण यह पता नहीं लगाया जा सका कि ये ट्रक कहां जा रहा था. थानाध्यक्ष नीरज मिश्र ने बताया कि ट्रक मालिक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर छापेमारी की जा रही है. वहीं पशु तस्करी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी और कई मामले सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.