सारण: बिहार के सारण जिले (Crime in Saran) से लूटपाट की नीयत से वैशाली आए बाइक सवार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Police Arrested Bike Riding Criminal in Saran). गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस की धड़-पकड़ में मौके से एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में शराब की बोतल मामलाः सचिवालय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक बाइक सवार अपराधी को लोडेड पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हाजीपुर स्टेशन के पास गस्ती कर रहे पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक बाइक से जा रहे दो लोगों को रोका, लेकिन पुलिस के रोकते ही बाइक सवार दोनों अपराधी भागने लगे.
पुलिस ने पीछा करके दोनों को पकड़ना चाहा, लेकिन इसी बीच मौका पाकर एक अपराधी बाइक से कूदकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने एक अपराधी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने के बाद उसके पास एक लोडेड पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पकड़ा गया अपराधी सारण जिले के सबलपुर मटियारी टोला का रहने वाला मनी कुमार है. वह अपने एक साथी के साथ लूटपाट व किसी अपराध को अंजाम देने सारण जिले से वैशाली जिला आया था.
ये भी पढ़ें- मंगोलिया के संसदीय दल से मिले केंद्रीय मंत्री RCP सिंह, बुद्ध स्थली से गहरे रिश्तों पर की चर्चा
'दोनों अपराधी अपराध की नियत से हाजीपुर आए थे. हाजीपुर की सड़कों पर घूमते समय गस्ती कर रहे पुलिस को उनकी गतिविधि पर शक हुआ तो उन्हें पूछताछ के लिए रोका गया. पुलिस को देखते हैं दोनों फरार होने लगे जिसमें एक बाइक से कूदकर भागने में सफल रहा जबकि दूसरे को पुलिस ने थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया. मौके से फरार अपराधी की भी पहचान हो गई है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.' - राघव दयाल, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें- बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों में दिलचस्पी, लेकिन सिंगल विंडो सिस्टम सबसे बड़ी बाधा
ये भी पढ़ें- ममता के बयान पर बोली कांग्रेस, 'हमारे बिना भाजपा को नहीं हरा सकते'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP