सारणः जिले में लॉकडाउन के बीच पुलिस अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर 7 हजार लीटर महुआ और एक हजार लीटर देसी शराब जब्त की. मौके से 10 कारोबारियों को भी गिफ्तार किया गया. यह अभियान एसपी हर किशोर राय के नेतृत्व में चलाया गया.
50 अवैध शराब भट्टियां नष्ट
छपरा शहर के पास नदी किनारे स्थित निचले इलाके से लेकर डोरीगंज तक दियारा क्षेत्र में लगभग 50 अवैध शराब भट्टियां नष्ट की गईं. बता दें कि इस इलाके में इससे पहले भी शराब के कारोबार को पुलिस बंद करा चुकी है, लेकिन कारोबारी जेल से छूटने के बाद फिर से संलिप्त हो जाते हैं.
पुलिस को मिल रही थी शिकायत
दरअसल, पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि दियारा इलाके में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री धड़ल्ले से चल रही है. जिसके बाद एसपी हर किशोर राय ने पुलिस के साथ मीटिंग कर टीम गठित की थी. टीम ने छापेमारी कर हजारों लीटर शराब जब्त की. टीम में टाउन थाना, मुफस्सिल थाना और भगवान बाजार थाना सहित कई थानों के कर्मी शामिल थे.