सारण: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन है. वहीं, जिले में लॉकडाउन पालन करने को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी सख्त है. बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.
बता दें कि सारण पुलिस ने लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करने को लेकर कंटेनमेंट जोन में लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंस कर दिया है. अन्य इलाकों में सड़कों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसके अलावा किसी-किसी एरिया में आवश्यक सामग्री की दुकान के अलावा कई अन्य दुकानें भी खुली थी. जिसे पुलिस ने बंद करवाया और लॉकडाउन तक दुकान नहीं खोलने की सख्त हिदायत दी.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
लॉकडाउन के पालन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने जिले वासियों से कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक रहने, मास्क पहनने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.