सारणः जिले में पुलिस प्रशासन दुर्गा पूजा और दशहरे के त्योहार को लेकर पूरी तरह से तैयार है. किसी भी तरह की गड़बड़ी या अप्रिय स्थिति न हो इसके लिये प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले में 350 पुलिस पदाधिकारियों के साथ 50 से ज्यादा मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गयी हैं.
त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त
छपरा के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाके समेत करीब 16-17 जगहों पर रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसके बाद माता का विसर्जन किया जाता है. इस दौरान पुलिस-प्रशासन की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है और कहीं भी अप्रिय घटना न हो इसके लिये जिला प्रशासन सकर्त रहता है. जिले में लगभग 1700 लोगों पर कार्रवाई की गई है. जिले में 350 पुलिस पदाधिकारियों के साथ 50 से ज्यादा मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गयी है. वहीं, 4 तारीख को पुलिस-प्रशासन की तरफ से फ्लैग मार्च किया जायेगा. जो शहर के सभी संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरेगा. ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे.
जिला एसपी हर किशोर राय ने बताया कि सभी पूजा पंडालों को लाइसेंस लेना और पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना आवश्यक है. इसके साथ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी कीमत पर डी जे नहीं बजाया जाएगा. लाउडस्पीकर बजाने के लिये जिला अनुमंडल पदाधिकारी से अलग से लाइसेंस लेना होगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अन्तर्गत दिन में 85 डिसिबल और रात मे 75 डिसिबल से ज्यादा तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाएगा.
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
वहीं, माता के विसर्जन के समय और इसके पहले बिजली विभाग को कहा गया है कि नीचे लटके जर्जर तारों को ठीक करे और विसर्जन यात्रा के दौरान बिजली आपूर्ति को बंद रखे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा कि सुरक्षा में कोताही बरतने वालों और नियमों के उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा.