छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार जोरों पर है. एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा के हवाईअड्डा ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे.तय कार्यक्रम के मुताबिक छपरा के बाद प्रधानमंत्री मोतिहारी और समस्तीपुर में सभा करेंगे.
'300 जगहों पर LED की व्यवस्था
जनसभा में 24 विधानसभा क्षेत्रों से लाखों लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचेंगे. इसके साथ ही एक विधानसभा में 5 बड़े और 25 से 30 की संख्या में छोटे-छोटे स्थलों पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी. छपरा, सिवान और गोपालगंज में 300 स्थानों पर स्क्रीन लगाए जाएंगे. कोरोना के सभी निर्देशों का पालन करते हुए ऐतिहासिक रैली का आयोजन होगा.
'25000 लोगों के आने की संभावना'
इस रैली में करीब 25000 लोगों के यहां पर आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए छपरा के हवाई अड्डे मैदान पर विशेष मंच बनाया गया है और इसके साथ ही सभा स्थल पर पूरी तैयारी की जा रही है. जनसभा में भीड़ को रोकने के लिए 350 एलईडी की व्यवस्था भी पूरे प्रमंडल में की गई है.
सांसद ने रैली स्थल का लिया जायजा
भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा हवाई अड्डे ग्राउंड पर कई राउंड निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया . महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा सहित कई भाजपा नेता आज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. पूरे कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया.
''पीएम मोदी के आने से 24 विधानसभा सीटों पर गहरा असर पड़ेगा. जहां बीजेपी के प्रत्याशी हैं वहां कमल खिलेगा, जहां जेडीयू के प्रत्याशी हैं वहां तीर चलेगा और जहां वीआईपी के प्रत्याशी हैं वहां नाव के चिन्ह से चुनावी भवसागर पार होगा''-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
छपरा में प्रधानमंत्री के होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किया जा रहा है. एसपीजी से लेकर जिला पुलिस तक सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है और इस स्थल को एक किले के रूप में तब्दील किया जा रहा है. एसपीजी द्वारा कार्यक्रम स्थल की सघन जांच की जा रही है. जबकि जिला प्रशासन के अधिकारी भी वहां लगातार कैंप कर रहे हैं और बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दा गई है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर और अन्य लोगों के हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए हेलीपैड का भी निर्माण किया जा रहा है.
कोविड-19 को लेकर बरती जा रही सावधानियां
एसपीजी द्वारा डॉग स्क्वायड और अन्य उपकरणों के माध्यम से पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है. वहीं कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा और सेनिटाइज करने के बाद ही उन्हें मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा है कि यह सारण के गौरव की बात है और यहां सभी को आना चाहिए और प्रधानमंत्री के भाषण को सुनना चाहिए. प्रधानमंत्री की यह रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी.