सारण: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव बीते कई दिनों से लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याओं का निदान अपने स्तर से कर रहे हैं. उनके काम से प्रभावित होकर फुलवरिया पंचायत के मुखिया बरई राय ने जन अधिकार पार्टी का दामन थामने का फैसला लिया है. इस दौरान वे काफी खुश नजर आए.
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने बरई राय के दरवाजे पर पहुंचकर उन्हें जन अधिकार पार्टी में शामिल कराया. ग्रामीण पप्पू यादव को देखकर काफी खुश नजर आए. लोगों ने कहा कि आज तक ऐसा नेता नहीं देखा था, इनकी अगुवाई में ही बिहार का विकास हो पाएगा.
'नहीं है कोरोना का डर'
मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें कोरोना का कोई डर नहीं है. लोग बाढ़ से मर रहे हैं, उन्हें बचाने की जरूरत है. बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान पप्पू ने मुखिया के दरवाजे पर खाना खाया. उन्होंने कहा कि बरई राय के पार्टी में जुड़ने से पार्टी मजबूत हुई है.
क्या बोले मुखिया?
वहीं, जाप का दामन थामने के बाद मुखिया बरई राय ने कहा कि पप्पू यादव बिहार के एकलौता ऐसे नेता हैं, जो आपदा की घड़ी में लोगों के घरों तक पहुंचते हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं. पप्पू यादव जात-पात की राजनीति नहीं करते, बल्कि सभी को एक बराबर समझते हैं. इसलिए उनकी पार्टी को मजबूत करना मेरा लक्ष्य होगा.