ETV Bharat / state

भिखारी ठाकुर महोत्सव में श्रीलंकाई कलाकारों ने मोहा लोगों का मन - chapra news

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान आशा ने बताया कि जिस तरह भोजपुरी के भिखारी ठाकुर की ओर से रचित नाटकों की पहचान और जीवनशैली है.

आशा परेरा
आशा परेरा
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 10:19 AM IST

सारण: छपरा में आयोजित दो दिवसीय भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव के आयोजन में श्रीलंका से आई कलाकारों ने कला का प्रदर्शन किया. श्रीलंका के कोलंबो से अपने 12 सदस्यीय टीम को लेकर आने वाली आशा हंसिनी परेरा ने अपनी कला से लोगों का खूब मन लुभाया. मालूम हो कि आशा हिन्दी बोलने और समझने में असमर्थ हैं लेकिन भिखारी ठाकुर के नाम पर वह छपरा चली आईं.

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान आशा ने बताया कि जिस तरह भोजपुरी के भिखारी ठाकुर की ओर से रचित नाटकों की पहचान और जीवनशैली है. ठीक उसी तरह से श्रीलंका के कोलम्बो की सोखरी, नादगम, नुरती, कनेडियन डांस और मुखौटा जैसे प्रसिद्ध नाटकों और संगीत के माध्यम से समाज में फैले कुरीतियों को दिखाने का काम किया जाता हैं. जिसे कला प्रेमियों के साथ ही समाज के वुद्धिजीवियों की ओर से काफी सराहा जाता है.

छपरा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छपरा में आकर खुश हैं आशा
आशा परेरा ने बताया कि भिखारी ठाकुर के बारे में बहुत कुछ सुना था लेकिन आज उनकी धरती पर आकर उनकी रचित नाटकों को देखने और सुनने के साथ ही करीब से यहां के लोगों को देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर काफी खुशी मिली है और यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं. जो कलाकारों का सम्मान करते हैं साथ ही नाटकों को इतने शांत वातावरण देखते हैं. कालाकार आशा ने कहा कि वह छपरा को नहीं जानती लेकिन अपने मित्र जैनेन्द्र के बुलावे पर आई हूं.

कलाकारों ने छोड़ा अमिट छाप
बता दें कि दो दिवसीय भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव के दौरान श्रीलंका, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कई जिलों से आए मेहमान कलाकारों ने चौथे भिखारी ठाकुर रंग-महोत्सव में अपने अपने लोक कलाओं के माध्यम से दर्शकों को का मनमोहने के साथ ही अपनी अमिट छाप छोड़ने का काम किया हैं.

सारण: छपरा में आयोजित दो दिवसीय भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव के आयोजन में श्रीलंका से आई कलाकारों ने कला का प्रदर्शन किया. श्रीलंका के कोलंबो से अपने 12 सदस्यीय टीम को लेकर आने वाली आशा हंसिनी परेरा ने अपनी कला से लोगों का खूब मन लुभाया. मालूम हो कि आशा हिन्दी बोलने और समझने में असमर्थ हैं लेकिन भिखारी ठाकुर के नाम पर वह छपरा चली आईं.

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान आशा ने बताया कि जिस तरह भोजपुरी के भिखारी ठाकुर की ओर से रचित नाटकों की पहचान और जीवनशैली है. ठीक उसी तरह से श्रीलंका के कोलम्बो की सोखरी, नादगम, नुरती, कनेडियन डांस और मुखौटा जैसे प्रसिद्ध नाटकों और संगीत के माध्यम से समाज में फैले कुरीतियों को दिखाने का काम किया जाता हैं. जिसे कला प्रेमियों के साथ ही समाज के वुद्धिजीवियों की ओर से काफी सराहा जाता है.

छपरा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छपरा में आकर खुश हैं आशा
आशा परेरा ने बताया कि भिखारी ठाकुर के बारे में बहुत कुछ सुना था लेकिन आज उनकी धरती पर आकर उनकी रचित नाटकों को देखने और सुनने के साथ ही करीब से यहां के लोगों को देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर काफी खुशी मिली है और यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं. जो कलाकारों का सम्मान करते हैं साथ ही नाटकों को इतने शांत वातावरण देखते हैं. कालाकार आशा ने कहा कि वह छपरा को नहीं जानती लेकिन अपने मित्र जैनेन्द्र के बुलावे पर आई हूं.

कलाकारों ने छोड़ा अमिट छाप
बता दें कि दो दिवसीय भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव के दौरान श्रीलंका, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कई जिलों से आए मेहमान कलाकारों ने चौथे भिखारी ठाकुर रंग-महोत्सव में अपने अपने लोक कलाओं के माध्यम से दर्शकों को का मनमोहने के साथ ही अपनी अमिट छाप छोड़ने का काम किया हैं.

Intro:Anchor:- दो दिवसीय भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव के दौरान श्रीलंका, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कई जिलों से आए मेहमान कलाकारों के द्वारा चौथे भिखारी ठाकुर रंग-महोत्सव में अपने अपने लोक कलाओं के माध्यम से दर्शकों को का मनमोहने के साथ ही अपनी अमिट छाप छोड़ने का काम किया हैं.


Body:श्रीलंका के कोलंबो से अपने 12 सदस्यीय टीम को लेकर आने वाली आशा हंसिनी परेरा को हिंदी भाषा बहुत ही कम बोलने व समझ में आता हैं लेकिन भिखारी ठाकुर के नाम पर जैनेन्द्र दोस्त ने बुलावा भेजा तो भोजपुरी मिट्टी की सुगंध ने इस मेहमान कलाकारों को श्रीलंका से छपरा खींच लाई हैं.

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान बताया कि जिस तरह भोजपुरी के भिखारी ठाकुर द्वारा रचित नाटकों की पहचान व जीवनशैली हैं ठीक उसी तरह से श्रीलंका के कोलम्बो की सोखरी, नादगम, नुरती, कनेडियन डांस व मुखौटा जैसे प्रसिद्ध नाटकों व संगीत के माध्यम से समाज में फैले कुरीतियों को दिखाने का काम किया जाता हैं जिसे कला प्रेमियों के साथ ही समाज के वुद्धिजीवियों के द्वारा काफी सराहा जाता हैं.

byte:-आशा हंसिनी परेरा, श्रीलंकाई नाटककार


Conclusion:आशा ने बताया कि भिखारी ठाकुर के बारे में बहुत कुछ सुना था लेकिन आज उनकी धरती पर आकर उनके द्वारा रचित नाटकों को देखने व सुनने के साथ ही करीब से यहां के लोगों को देखने को मिला हैं, मुझें बहुत खुशी व अनुभूति का एहसास हो रहा हैं और यहां के लोग भी बहुत अच्छे व प्यारे हैं जो कलाकारों का सम्मान करते हैं साथ ही नाटकों को इतने शांत वातावरण देखते हैं.

टूटी फूटी हिंदी बोलने वाली आशा ने बताया कि बिहार या छपरा को नही जानती लेकिन अपने दोस्त जैनेन्द्र को जानती हूं बस यही काफ़ी है और उनके बुलावे पर छपरा आई हूं मुझे बहुत खुशी हो रही हैं.
Last Updated : Jan 30, 2020, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.