सारण: सावन माह के पहले सोमवारी के अवसर पर सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. सैकड़ों की संख्या में भक्त बोल बम के नारे के साथ पूजा-अर्चना करते दिखे. पहले सोमवार को श्रद्धालुओं-कावड़ियों ने जल, बेलपत्र, पुष्प, दूध और धतूरा बाबा भोलेनाथ पर चढ़ाया.
पहली सोमवारी को बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर बोल बम की ध्वनि से भक्तिमय हो गया. महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग श्रद्धालु भारी संख्या में पूजा करने पहुंचे थे. इस बाबत हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से पुख्ता इंतजाम देखने को मिला.
लाखों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु
मंदिर प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिये योजना तैयार कर रखी थी. कतारबद्ध तरीक से भक्तों को दर्शन कराया गया. इस दौरान लोग अपने परिवार की खुशियां, शांति और प्रेम के लिये कामनाएं करते देखें गए. मंदिर पुजारी ने बताया कि सावन के पहले सोमवार के कारण ज्यादा भीड़ उमड़ी है. शुरुआती कुछ दिनों तक रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं, दूसरे और तीसरे सोमवार, शुक्रवार तो संख्या लाखों में हो जाती है.
सदियों से चली आ रही है परंपरा
मालूम हो कि सोनपुर के पहलेजा घाट से दूसरे और तीसरे शुक्रवार को 4 से 5 लाख डाक बोल बम घाट से जल लेकर वहां से 67 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर बिना रुके जाकर जल चढ़ाते हैं. सदियों से चली आ रही इस पुरानी परंपरा को आज तक जीवंत रखा गया है. इस दौरान सारण और वैशाली जिला पुलिस काफी मुस्तैद रहती है. इस दौरान सड़क को जरूरत के हिसाब से वनवे भी किया जा सकता है.