सारण: जिले के शीतलपुर परसा मुख्य मार्ग पर एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. बताया जाता है कि घटना दिघवारा के पास छतर छपरा इलाके में हुई. यह हादसा शॉट सर्किट के कारण हुआ. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
अगलगी के बाद पूरे बस में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में कई यात्री बस से कूद गए और अपनी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक पटना से बस में सवार होकर कुल 43 यात्री सिवान और गोपालगंज जा रहे थे. तभी सारण के पास ये हादसा हो गया. इसमें उनका तकरीबन 50 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
टीवी व सीडी से निकली आग की चिंगारी
बस चालक की मानें तो यात्रियों को सिवान से होकर गोपालगंज जाना था. रास्ते में छतर छपरा गांव के निकट साॅट सर्किट से टीवी और सीडी में आग लग गई. आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
लोगों ने कड़ी मशक्कत कर बुझाई आग
बता दें कि घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क किनारे गड्ढे में जमा बरसात के पानी से आग पर काबू पाया. सूचना के बावजूद दमकल की गाड़ी समय पर नहीं आई. बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से उनके गन्तव्य की ओर रवाना किया.