ETV Bharat / state

सारण: निवर्तमान मुखिया पति ने परसा विधायक पर जान से मारने का लगाया आरोप - saran latest news

परसा विधायक छोटेलाल राय ( Parsa MLA Chhotelal Rai ) पर जान से मारने का आरोप लगा है. परसा प्रखंड के बनौता पंचायत के निवर्तमान मुखिया पति और जदयू कार्यकर्ता प्रभात दुबे ने ये आरोप लगया है. पढ़ें पूरी खबर.

निवर्तमान मुखिया पति ने लगाया हत्या का आरोप
निवर्तमान मुखिया पति ने लगाया हत्या का आरोप
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 10:42 PM IST

सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले के परसा विधानसभा से आरजेडी के विधायक छोटेलाला राय पर जान से मारने का आरोप (MLA Chhotelala Rai Accused Of Killing) लगा है. ये आरोप परसा प्रखंड के बनौता पंचायत की निवर्तमान मुखिया पति प्रभात दुबे ने लगाया है. उन्होंने कहा कि परसा विधायक छोटेलाल राय (Parsa MLA Chhotelal Rai) के इशारे पर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक

फिलहाल घायल अवस्था में निवर्तमान मुखिया पति प्रभात दुबे को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. प्रभात दुबे की माने तो वह पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के समर्थक हैं. जिसको लेकर परसा विधायक छोटेलाल राय उनसे खार खाते हैं. प्रभात दुबे ने बताया कि विधायक छोटेलाल राय ने राजनीतिक द्वेष के चलते उनके मुखिया पत्नी श्वेता देवी के बनौता पंचायत की जांच कराया था और पैसे की डिमांड भी की थी.

निवर्तमान मुखिया पति ने परसा विधायक पर लगाया आरोप

घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि वह परसा में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वह परसा-विशुनपुरा मुख्य पथ पर सड़क निर्माण एजेंसी के मिक्सचर प्लांट के पास पहुंचे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनके स्कॉर्पियो में ट्रैक्टर से जोरदार ठोकर मारा और फरार होने लगा. जिसके बाद प्रभात दुबे ने ट्रैक्टर का पीछा किया. इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार युवकों ने उनपर गोली चलाया. हालांकि पीछा करने पर अपराधी ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गए. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, तेजस्वी ने नीतीश से मांगा इस्तीफा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले के परसा विधानसभा से आरजेडी के विधायक छोटेलाला राय पर जान से मारने का आरोप (MLA Chhotelala Rai Accused Of Killing) लगा है. ये आरोप परसा प्रखंड के बनौता पंचायत की निवर्तमान मुखिया पति प्रभात दुबे ने लगाया है. उन्होंने कहा कि परसा विधायक छोटेलाल राय (Parsa MLA Chhotelal Rai) के इशारे पर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक

फिलहाल घायल अवस्था में निवर्तमान मुखिया पति प्रभात दुबे को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. प्रभात दुबे की माने तो वह पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के समर्थक हैं. जिसको लेकर परसा विधायक छोटेलाल राय उनसे खार खाते हैं. प्रभात दुबे ने बताया कि विधायक छोटेलाल राय ने राजनीतिक द्वेष के चलते उनके मुखिया पत्नी श्वेता देवी के बनौता पंचायत की जांच कराया था और पैसे की डिमांड भी की थी.

निवर्तमान मुखिया पति ने परसा विधायक पर लगाया आरोप

घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि वह परसा में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वह परसा-विशुनपुरा मुख्य पथ पर सड़क निर्माण एजेंसी के मिक्सचर प्लांट के पास पहुंचे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनके स्कॉर्पियो में ट्रैक्टर से जोरदार ठोकर मारा और फरार होने लगा. जिसके बाद प्रभात दुबे ने ट्रैक्टर का पीछा किया. इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार युवकों ने उनपर गोली चलाया. हालांकि पीछा करने पर अपराधी ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गए. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, तेजस्वी ने नीतीश से मांगा इस्तीफा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.