ETV Bharat / state

सारण में हाइवा से कुचलकर युवक की मौत, भड़के ग्रामीणों ने किया जाम - bihar latest news

सारण में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Youth Died In Road Accident) हो गयी. घटना अमनौर बाजार स्थित मुख्य चौराहे की है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया. पढ़िये पूरी खबर.

सारण में सड़क हादसा
सारण में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:21 PM IST

सारण(अमनौर): बिहार के सारण में सड़क हादसा (Road Accident In Saran) हो गया. जिसमें एक 26 वर्षीय युवक की मौत (Youth Died In Road Accident) हो गई. घटना अमनौर बाजार के मुख्य चौराहे के पास का है. जहां एक हाइवा ट्रक ने 26 वर्षीय एक युवक को कुचल दिया. इस घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक को हाइवा के नीचे से निकाल कर सामुदायिक अस्पताल ले गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में ही युवक ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में सड़क हादसा: रफ्तार ने ली जान, 2 लोगों की मौत 3 गंभीर

मृतक युवक की पहचान अमनौर हरनारायण गांव के मुस्लिम टोला निवासी खुशबुदिन के पुत्र मो. रिजवान आलम के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक हरनारायण पंचायत के वार्ड 6 से पंच पद का प्रत्याशी था. युवक पांच बहनों में घर का एकलौता चिराग था. वह कपड़े का सिलाई कर परिवार का पालन-पोषण करता था. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ बाजार जा रहा था. अमनौर बाजार के मुख्य चौक के पास गाड़ी पर सवार होते हुए किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान हाइवा ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया. जिससे युवक ट्रक के आगे के चक्का के पास जा गिरा, जबकि उसका दोस्त मो. फिरोज विपरीत दिशा में जा गिरा. प्राथमिक उपचार के बाद पटना ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भगना चाहा लेकिन ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद ट्रक को जब्त कर थाने ले गई. इधर मृतक युवक का शव गांव में पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बाजार के सभी मार्गों को बांस के बल्ला से घेरकर युवक का शव मुख्य चौक पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने की वजह से युवक की मौत हो गई है.

ग्रामीणों ने कहा कि अगर अमनौर में बढ़िया अस्पताल होता तो निशिचित रूप से युवक की जान बच जाती. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को बुलाने और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. वहीं स्थानीय थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम को हटाया.

ये भी पढ़ें:NH-722 पर ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत, 1 अन्य घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण(अमनौर): बिहार के सारण में सड़क हादसा (Road Accident In Saran) हो गया. जिसमें एक 26 वर्षीय युवक की मौत (Youth Died In Road Accident) हो गई. घटना अमनौर बाजार के मुख्य चौराहे के पास का है. जहां एक हाइवा ट्रक ने 26 वर्षीय एक युवक को कुचल दिया. इस घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक को हाइवा के नीचे से निकाल कर सामुदायिक अस्पताल ले गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में ही युवक ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में सड़क हादसा: रफ्तार ने ली जान, 2 लोगों की मौत 3 गंभीर

मृतक युवक की पहचान अमनौर हरनारायण गांव के मुस्लिम टोला निवासी खुशबुदिन के पुत्र मो. रिजवान आलम के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक हरनारायण पंचायत के वार्ड 6 से पंच पद का प्रत्याशी था. युवक पांच बहनों में घर का एकलौता चिराग था. वह कपड़े का सिलाई कर परिवार का पालन-पोषण करता था. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ बाजार जा रहा था. अमनौर बाजार के मुख्य चौक के पास गाड़ी पर सवार होते हुए किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान हाइवा ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया. जिससे युवक ट्रक के आगे के चक्का के पास जा गिरा, जबकि उसका दोस्त मो. फिरोज विपरीत दिशा में जा गिरा. प्राथमिक उपचार के बाद पटना ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भगना चाहा लेकिन ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद ट्रक को जब्त कर थाने ले गई. इधर मृतक युवक का शव गांव में पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बाजार के सभी मार्गों को बांस के बल्ला से घेरकर युवक का शव मुख्य चौक पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने की वजह से युवक की मौत हो गई है.

ग्रामीणों ने कहा कि अगर अमनौर में बढ़िया अस्पताल होता तो निशिचित रूप से युवक की जान बच जाती. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को बुलाने और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. वहीं स्थानीय थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम को हटाया.

ये भी पढ़ें:NH-722 पर ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत, 1 अन्य घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.