ETV Bharat / state

सारणः ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, कान में लगाया हुआ था ईयर फोन - Youth Died in Chapra

छपरा में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक कान में ईयर फोन लगा कर जा रहा था. पीछे से ट्रेन की आवाज उसे सुनाई नहीं पड़ी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पढ़ें रिपोर्ट..

तेजपुरवा हॉल्ट
तेजपुरवा हॉल्ट
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 9:36 PM IST

सारणः छपरा में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत (One Youth Die After Being Hit by Train in Chapra) हो गई. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा हॉल्ट स्टेशन के पास की घटना है. युवक थावे से छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया था. युवक की पहचान डुमरसन निवासी राहुल कुमार नामक 23 वर्षीय युवक के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कान में ईयर फोन लगा कर रेलवे ट्रैक के किनारे किनारे आ रहा था. इसी बीच थावे से आ रही पैसेंजर ट्रेन तेजपुरवा हाल्ट के पास पहुंची. ट्रेन के ड्राइवर ने युवक को देखकर काफी हॉर्न बजाया लेकिन उसने नहीं सुना और हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से आशा कर्मी की मौत, रेलवे ट्रैक पार कर जा रही थी PHC

कान में ईयर फोन होने के कारण युवक ट्रेन आने की आवाज नहीं सुन सका और ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ लोग उसे उठा कर मरहौरा स्थित अस्पताल ले गए.

डाक्टरों ने घायल युवक का इलाज शुरू किया. लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर मरहौरा पुलिस अस्पताल पहुचीं और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारणः छपरा में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत (One Youth Die After Being Hit by Train in Chapra) हो गई. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा हॉल्ट स्टेशन के पास की घटना है. युवक थावे से छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया था. युवक की पहचान डुमरसन निवासी राहुल कुमार नामक 23 वर्षीय युवक के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कान में ईयर फोन लगा कर रेलवे ट्रैक के किनारे किनारे आ रहा था. इसी बीच थावे से आ रही पैसेंजर ट्रेन तेजपुरवा हाल्ट के पास पहुंची. ट्रेन के ड्राइवर ने युवक को देखकर काफी हॉर्न बजाया लेकिन उसने नहीं सुना और हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से आशा कर्मी की मौत, रेलवे ट्रैक पार कर जा रही थी PHC

कान में ईयर फोन होने के कारण युवक ट्रेन आने की आवाज नहीं सुन सका और ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ लोग उसे उठा कर मरहौरा स्थित अस्पताल ले गए.

डाक्टरों ने घायल युवक का इलाज शुरू किया. लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर मरहौरा पुलिस अस्पताल पहुचीं और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.