सारणः छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव के पास छपरा हाजीपुर एनएच 19 पर अनियंत्रित बस की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसके पति और ढाई साल का पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया. महिला डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा गांव निवासी दुर्गेश कुमार की पत्नी मुन्नी देवी थी. घायल दुर्गेश का ढाई साल का बेटा रूपक कुमार का प्राथमिक उपचार सीएचसी दिघवारा में करने के बाद गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया है.
तेज रफ्तार में आ रही थी बस
घटना के संबंध में बताया गया है कि दुर्गेश अपनी पत्नी व बेटे के साथ पत्नी को डॉक्टर से दिखाने के लिए हाजीपुर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित बस की चपेट में आ गया और उसका संतुलन बिगड़ गया. इससे उसकी पत्नी और दोनों पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े. बस उनकी पत्नी को रौंदते हुए निकल गई. जबकि इस दौरान दुर्गेश कुमार उनका बेटा बुरी तरह से घायल हो गए.
दुर्गेश की पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पटना: BDO के साथ मारपीट की DM ने की जांच, नामांकन रद्द करने की प्रकिया को बताया सही
तीन घंटे तक लगी रही जाम
घटना के बाद शव सड़क पर पड़ा रहा. जिसके कारण सड़क जाम हो गया. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर सूचना पाकर पहुंचे थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस दौरान 3 घंटे तक जाम रहा.