ETV Bharat / state

छपरा में ट्रेन से कटकर 1 शख्स की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

छपरा में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वहीं, शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है.

ट्रेन से कटकर मौत
ट्रेन से कटकर मौत
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:32 PM IST

सारण(छपरा): जिले में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. छपरा-सोनपुर रेल खंड पर छपरा-कचहरी और छपरा ग्रामीण स्टेशनों के बीच 45 और 44 नंबर रेलवे फाटक के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. वहीं, इस घटना के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. शव की भी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ट्रेन से कटकर हुई मौत
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी गुजरने के साथ ही एक व्यक्ति का शव मिला. जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने कहा कि कोई व्यक्ति आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रेन के सामने आ गया है, लेकिन जीआरपी इसे आत्महत्या नहीं मान रही बल्कि अनजाने में कटने से मौत बता रही है. इस घटना की सूचना जैसे ही छपरा कचहरी जीआरपी को मिली जीआरपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी छानबीन की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
वहीं, छपरा-कचहरी जीआरपी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है. लेकिन यह मामला आत्महत्या का नहीं लगता है बल्कि अनजाने में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी आने से कटकर उसकी मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि काफी पूछताछ की गई है लेकिन किसी की ओर से अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

सारण(छपरा): जिले में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. छपरा-सोनपुर रेल खंड पर छपरा-कचहरी और छपरा ग्रामीण स्टेशनों के बीच 45 और 44 नंबर रेलवे फाटक के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. वहीं, इस घटना के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. शव की भी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ट्रेन से कटकर हुई मौत
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी गुजरने के साथ ही एक व्यक्ति का शव मिला. जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने कहा कि कोई व्यक्ति आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रेन के सामने आ गया है, लेकिन जीआरपी इसे आत्महत्या नहीं मान रही बल्कि अनजाने में कटने से मौत बता रही है. इस घटना की सूचना जैसे ही छपरा कचहरी जीआरपी को मिली जीआरपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी छानबीन की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
वहीं, छपरा-कचहरी जीआरपी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है. लेकिन यह मामला आत्महत्या का नहीं लगता है बल्कि अनजाने में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी आने से कटकर उसकी मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि काफी पूछताछ की गई है लेकिन किसी की ओर से अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.