छपरा सारण: बिहार के सारण से बड़ी खबर आ रही है. गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल गया है. उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा की है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: छपरा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन दुकानें जलकर राख
अगलगी की घटना से हड़कंप: घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगते ही गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया. स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना और फायर ब्रिगेड को इस बात की जानकारी दी. मुफस्सिल थाना की पुलिस और फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया.
"अगलगी की घटना की जानकारी मिली है.आग से झुलसकर घायल एक व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बहरहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है." - सदर सीओ
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ के प्रतिनिधि: स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटने के साथ तेज धमाका हुआ. देखते ही देखते घर से तेज धुआं निकलने लगा. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि अग्निशमन विभाग की तत्परता से इस आग को फैलने से रोक लिया गया. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सदर के प्रतिनिधि भी वहां पहुंचे और घटनास्थल में घायल व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.