सारण: छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर गरखा थाना क्षेत्र के ठीकहा मरीचा गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इस घटना में बुजुर्ग का पोता गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद बाइक छोड़कर बाइक सवार फरार हो गया.
मृतक की पहचान गरखा थाना क्षेत्र के मरीचा गांव निवासी भवनाथ सिंह के रूप में हुई है. वहीं, घायल बच्चे का नाम गोविंदा कुमार है. बताया जा रहा है कि दादा-पोता अपने घर से पैदल खेत देखने जा रहे थे. जैसे ही एनएच पर पहुंचे कि तेज गति से आ रही अनियंत्रित बाइक ने दोनों को ठोकर मार दिया.
फरार बाइक सवार की तलाशी में जुटी पुलिस
इस घटना में भवनाथ सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि घायल गोविंदा को लोगों ने इलाज के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरखा ले गए. जहां उसका इलाज जारी है. हालांकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस लावारिस बाइक को जब्त कर थाने ले आई. पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गई है.