ETV Bharat / state

सारण में रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत - दरियापुर थाना क्षेत्र

सारण में सड़क हादसा (Road Accident in Saran) हुआ है. एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में सड़क हादसा
छपरा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 10:08 PM IST

सारण: बिहार के सारण में एक भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत (One Man Died in Road Accident) हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना दरियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर सुंदरपुर के पास की है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जा रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें: सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

परसा जाने के क्रम में हादसा: मिली जानकारी के अनुसार मृतक और दोनों घायल कनकपुर दिघवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वे लोग किसी काम से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर परसा की तरफ जा रहे थे. तभी दरियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर सुंदरपुर के पास हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है.

यह भी पढ़ें: बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल

हादसे के बाद लगा सड़क जाम: इस घटना के बाद परसा-शीतलपुर सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. हादसे के क्रम में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पार्ट पुर्जे सड़क पर बिखर गए. वहीं बीच सड़क पर शव पड़े रहने से कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई. जिस वजह सड़क मार्ग जाम हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और बाइक को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया. तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार के सारण में एक भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत (One Man Died in Road Accident) हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना दरियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर सुंदरपुर के पास की है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जा रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें: सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

परसा जाने के क्रम में हादसा: मिली जानकारी के अनुसार मृतक और दोनों घायल कनकपुर दिघवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वे लोग किसी काम से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर परसा की तरफ जा रहे थे. तभी दरियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर सुंदरपुर के पास हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है.

यह भी पढ़ें: बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल

हादसे के बाद लगा सड़क जाम: इस घटना के बाद परसा-शीतलपुर सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. हादसे के क्रम में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पार्ट पुर्जे सड़क पर बिखर गए. वहीं बीच सड़क पर शव पड़े रहने से कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई. जिस वजह सड़क मार्ग जाम हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और बाइक को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया. तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.