छपरा: बिहार के छपरा में ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद डाला (One died in road accident in Chappra), जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार के अहले सुबह मसरख की है. मृतक की पहचान सिमरी निवासी कृष्णा शर्मा के रूप में हुई. बाइक सवार की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने छपरा-गोपालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने सड़क जाम के साथ-साथ उग्र प्रदर्शन भी किया. सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. इस दौरान लोगों में काफी आक्रोश दिखा. लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कार्रवाई करने की मांग की.
यह भी पढेंः वैशालीः ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप, बाइक और ऑटो टकरायी
घर से बाजार जाने के दौरान हुआ हादसाः मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कृष्णा शर्मा बाइक से बाजार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मसरख के राजापट्टी गोला के समीप डीपीएस स्कूल के पास विपरित दिशा की ओर से आ रहे ट्रक ने कृष्णा को रौंद दिया. कृष्णा बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा-गोपालगंज मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं ट्रक को घेर कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ा : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों दी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन का रो-रोकर हाल बेहाल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. दलबल के साथ पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटीः घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास कर रही है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. वहीं स्थानीय पुलिस सड़क जाम हटवाने और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा ले जाने का प्रयास कर रही है.