सारण: बिहार में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के छपरा-रेवा स्टेट हाइवे 731 के भैंसमारा गांव में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस घटना में 1 की मौत हो गई. जबकि तीन लोग जख्मी हैं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
फिसलन से हुई दुर्घटना
बताया जा रहा है कि छपरा से गड़खा की ओर एक बाइक पर सवार होकर दो लोग जा रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ से आ रही बाइक पर दो लोग से सवार थे. हल्की बारिश होने के कारण गाड़ी फिसल से आपस में बाइक टकरा गई. जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों को किया गया पीएमसीएच रेफर
सड़क दुर्घटना के बाद तीनों घायलों को ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़खा ले गये. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें पीएमसीएम में भर्ती कराया. घायलों में एक युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी गोधन सिंह के रूप में हुई है. जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.