छपरा(बनियापुर): खाद्यान्न अनलोड करने के दौरान मिनी ट्रक का बल्ला टूटने से जख्मी एक पलेदार की मौत हो गई. जबकि जख्मी दो अन्य लोगो का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है. मृतक बनियापुर निवासी 45 वर्षीय हरेंद्र राम बताया जाता है. वहीं बनियापुर निवासी मुन्ना मिंया और बीरा मांझी जख्मी हुए है.
विभाग को दी गई जानकारी
बताया जाता है कि शनिवार की शाम मिनी ट्रक पर एफसीआई का खाद्यान्न लाद कर जनता बाजार थानाक्षेत्र के ससना लाया जा रहा था. तभी सहाजितपुर पेट्रोल पंप के पास गुल्लक टूटने से मिनी ट्रक सड़क के किनारे लुढ़क गया. जिसकी जानकारी विभाग को दी गई. जिसके बाद पालेदार सहित चार लोग मौके पर पहुंचे थे.
तीन लोग घायल
सभी मिलकर मिनी ट्रक में लदे खाद्यान्न को अनलोड कर दूसरे ट्रक पर लादने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान मिनी ट्रक के पिछले हिस्से में लगे लोहे का बल्ला टूट गया. लोहे का बल्ला टूटने से तीनों लोग घायल हो गए. घटना में हरेंद्र राम (मृतक) को सिर में गम्भीर चोट लगी थी. उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. लेकिन स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए जख्मी हरेंद्र को देर रात में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
परिजनों में कोहराम
पटना ले जाने के दौरान ही उसकी मौत रास्ते में हो गई. घटना की जानकारी पर सहाजितपुर पुलिस ने रविवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी लालमुनि देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया नागेंद्र प्रसाद, समाजसेवी गुड्डू सिंह, संजय सिंह ने पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया. वहीं मुखिया ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को कबीर अंत्येष्टि की राशि दी. सीथ ही सीओ से पीड़ित परिजनों को प्रावधान के मुताबिक सहायता राशि देने की मांग भी की है.