सारण: छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने चौकीदार हत्याकांड में तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सभी नामजद लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द ही होगी.
ये भी पढ़ें : सारण: 2 लाख में हुआ था वार्ड सदस्य की हत्या का सौदा, पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी कर के पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजा
चौकीदार हत्याकांड में पुलिस ने 9 अभियुक्तों में से मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर छपरा मंडल जेल भेज दिया. साथ ही घटना में शामिल सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कृष्णा नट बताया जा रहा है. वहीं मृत चौकीदार के पुत्र द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बंगरा डुमरसन नट टोली के कृष्णा नट, भोला नट, भुअर नट, भगाउ नट, जीउत नट, लुटाउन नट, जटही नट, कन्हैया नट तथा चौकिदार को कुचलने वाले पिकअप मालिक और चालक राजू मियां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
गौरतलब है कि बीते दिन मशरख थाना क्षेत्र के डुमरसन बंगरा कुम्हार टोली में नट समुदाय की बस्ती के पास पानापुर थाना के चौकीदार की धारदार नुकीले हथियार से मारने के बाद चार चक्का वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया था.
चौकीदार दफादार संघ के प्रदेश सचिव ने जताया था विरोध
इस मामले को लेकर चौकीदार दफादार संघ के बिहार प्रदेश सचिव डॉ संत कुमार सिंह ने थाना अध्यक्ष से मिलकर विरोध जताया था और मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार के लिए पारिवारिक पेंशन समेत सभी लाभ जल्द से जल्द देने की मांग की थी. जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.