छपराः बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा सारण जिले (Saran District) के मशरक महाराजगंज रेलखंड पर स्थित बहरौली गांव के कोइरी टोला के पास हुआ. स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए वृद्ध को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया. गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इन्हें भी पढ़ें- उपचुनाव में RJD-कांग्रेस की चुनौतीः जनता के बीच कैसे होगी 'फ्रेंडली फाइट'
मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज रेलखंड पर बुधवार को ट्रायल ट्रेन चलायी जा रही थी. इसी क्रम में बहरौली गांव के कोइरी टोला के पास रेल खंड से ट्रेन गुजर रही थी. इस दौरान ट्रैक पार करने के क्रम में वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया. वृद्ध की पहचान बहरौली गांव के कोइरी टोला निवासी रघुनंदन सिंह के 70 वर्षीय पुत्र गोरख सिंह के रूप में की गई है.
इन्हें भी पढ़ें- 'RJD को बताना चाहिए कि क्यों उसे धर्मनिरपेक्षता का मुद्दा रास नहीं आया'
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वे पटरी को पार कर रहे थे कि अचानक महाराजगंज की तरफ से मशरक आ रही ट्रायल ट्रेन के चपेट में आ गये. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर इलाज के लिए वृद्ध को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया. परिजनों ने आगे बताया कि जानकारी मिलने पर हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है.