सारण(बनियापुर): सहाजितपुर थानाक्षेत्र के सिसई में आग लगने से झोपड़ी में सो रहे वृद्ध की झुलसकर मौत हो गई. मृतक 62 वर्षीय हरिकिशोर महतो थे. वृद्ध का शरीर लगभग 90 प्रतिशत जल चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही सहाजितपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.
फसल की करते थे रखवाली
वृद्ध फुलगोबी की फसल की रखवाली के लिए घर से दूर सुनसान नहर के बांध पर झोपड़ी बना कर रहते थे. पत्नी मायके में थी. आसपास लोगों के अनुसार वृद्ध ठंड से बचने व फसल की रखवाली के लिए देर रात तक आलाव सेंकता था. लोगों ने अंदाजा लगाया कि सोए अवस्था में अलाव की आग से झोपड़ी में फैल गई होगी. इससे वृद्ध बुरी तरह झुलस गया होगा. नहर के बांध पर बनी झोपड़ी से गांव की दूरी लगभग एक किलोमीटर है. जिसके कारण अगलगी की घटना की जानकारी भी ग्रामीणों को अगले दिन सुबह ही मिली.
ये भी पढ़ें- अब मखाने की ब्रांडिंग में आगे आया डाक विभाग, घर-घर तक अचार भी पहुंचाएगा
झोपड़ी को ना देख लोग गए पास
बताया जाता है कि सुबह में कुछ लोग शौच के लिए गए थे. नहर के बांध से झोपड़ी गायब देख लोग उस तरफ बढ़े तो सन्न रह गए. लोगों ने जली झोपड़ी के बीच हरिकिशोर के जले शव को देखा. घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गई. फिर मृतक की पत्नी को इसकी सूचना दी गई. पति के जले शव को देख पत्नी दहाड़ मार कर रो रही थी. सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया नन्दलाल महतो ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.
अंतिम संस्कार के लिए दिए रुपए
मुखिया ने तत्काल तीन हजार रुपये परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दिए. इधर, पुलिस घटना की जांच में जुटी है. अबतक प्राथमिकी के लिए परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- अमिताभ दास ने DGP को लिखा पत्र- 'मंत्री लेसी सिंह के घर में है AK-47 का जखीरा'
कुत्ते नोच रहे थे शव
आसपास के लोगों ने बताया कि शव काफी विभत्स तरीके से जला था. सुबह में शव की अधजले हिस्से को कुत्ते नोच रहे थे. जिसे देख लोग काफी मायूस हुए. कलतक लोगों के बीच रहने वाले हरिकिशोर आज अग्नी की भेंट चढ़ गए थे. लोगों ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार था. नहर के रास्ते आनेजाने वाले अक्सर इसके पास रुककर आलाव सेंकते थे.