सारण (अमनौर): सारण शिक्षक निर्वाचन चुनाव की तैयारियों का ऑब्जर्वर पंकज कुमार पाल ने अमनौर प्रखंड मुख्यालय सह मतदान केंद्र का जायजा लिया. शनिवार को अपने टीम के साथ पंकज कुमार पाल मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
पंकज कुमार पाल ने अधिकारियों से मतदान के दिन कोविड-19 के तहत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित अन्य कई दिशा-निर्देश दिया.
22 अक्टूबर को होगा चुनाव
बता दें सारण शिक्षक निर्वाचन 2020 का चुनाव 22 अक्टूबर को होना है. अमनौर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय कक्ष को मतदान केंद्र संख्या-15 बनाया गया है. जहां 121 शिक्षक मतदाताओं में 19 महिला और 102 पुरुष अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मौके पर मुख्य रूप से अमनौर सीओ सुशील कुमार, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, बीआरपी अनंतदेव हरिवंशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.