सारण: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस को लेकर डीएम ने एक बताया कि जिले भर से 610 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से 491 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए है. जबकि 9 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आए है. बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए 9 मरीजों में से एक आपदा राहत केंद्र का रसोइया है. जिस वजह से जिला प्रशासन के कान एहतियात के तौर पर खड़ी हो गई है.
'एक मरीज को मिली अस्पाताल से छुट्टी'
इस संबंध में जिला जन सम्पर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया कि अभी तक पूरे जिले से 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से एक व्यक्ति आपदा राहत केंद्र इंजीनियरिंग कॉलेज में रसोइया का काम करता था. वहीं, जिले में सबसे पहले इसुआपुर निवासी में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए थे. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि, वह अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है. उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस प्रकार अब इस बीमारी से ग्रसित लोगों की सख्या 8 रह गई है.
बाहर से आने वाले लोगों के लिए सभी तैयारी पूरी
इधर, अधिकारियों के साथ एक बैठक में डीएम ने बताया कि बिहार से प्रवासियों के वापस आने सिलसिला शुरू हो चुका है. इस वजह जिला प्रशासन के सामने चुनौती जरूर बढ़ी है. लेकिन इस चुनौती से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होनें बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की हेल्थ जांच करवाकर उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा. पूरे जिले में 80 क्वॉरेंटाइन केंद्र का निर्माण किया गया है. इन केंद्रो पर बाहर से आने वाले सभी लोगों को 21 दिनों तक रखा जाएगा. जिसके बाद उसे घर जाने के अनुमति दी जाएगी.