ETV Bharat / state

छत से गिरने पर नवविवाहिता की संदिग्ध मौत.. हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस

नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराके शव को परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में घर वाले और स्थानीय पुलिस भी कुछ भी बताने से बच रही है. घटना में घर वालों की स्थिति काफी संदिग्ध नजर आ रही है.

f
नवविवाहिता की मौत
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 8:20 PM IST

छपरा: नगर थाना क्षेत्र(city police station) के पुरानी गुरहट्टी इलाके में छत से गिरने से एक नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद घरवालों ने शव को घर में उठाकर रखने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन(investigation) में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः सहरसा में जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, झड़प में बुजुर्ग की मौत, 2 घायल

महिला सुशील चांदगोठिया की पुत्रवधु नेहा थी. मोहल्ले में इस घटना के बाद सन्नाटा व्याप्त है और मोहल्लेवासी इस घटना से अचंभित हैं. कॉलोनी वालों की माने तो सुशील चांदगोठिया का परिवार अच्छे रहन सहन और संस्कार वाला माना जाता है. तीन मंजिला घर के छत पर मृतक का चप्पल और ओढ़नी रखा हुआ मिला है.

सूत्रों के अनुसार छत से गिरने के पहले नेहा को मोबाइल पर किसी से बात करते हुए देखा गया था. फिलहाल नगर थाना में यूडी केस दर्ज हुआ है और नेहा के मायके वालों का इंतज़ार किया जा रहा है. वहीं, इस मामले में घर वाले और स्थानीय पुलिस भी कुछ भी बताने से बच रही है. घटना में घर वालों की स्थिति काफी संदिग्ध नजर आ रही है.

ये भी पढ़ेंः नीचे लेटकर ट्रक ठीक कर रहा था ड्राइवर, सेल्फ शॉर्ट होते ही लुढ़की गाड़ी .. दबकर मर गया चालक

बता दें कि मृतक नेहा रोहित चांदगोठिया उर्फ गोल्डी की पत्नी थी. जिनकी शादी दिसम्बर 2019 में हुई थी. नेहा मूलतः उत्तरप्रदेश के वाराणसी की रहने वाली थी. जिनके पिता के देहांत के बाद उनकी माताजी ने उनकी और उनके दो छोटे भाइयों की परवरिश की थी. अब यह मामला अचानक छत से गिरने का है या आत्महत्या का है, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पायेगा.

छपरा: नगर थाना क्षेत्र(city police station) के पुरानी गुरहट्टी इलाके में छत से गिरने से एक नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद घरवालों ने शव को घर में उठाकर रखने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन(investigation) में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः सहरसा में जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, झड़प में बुजुर्ग की मौत, 2 घायल

महिला सुशील चांदगोठिया की पुत्रवधु नेहा थी. मोहल्ले में इस घटना के बाद सन्नाटा व्याप्त है और मोहल्लेवासी इस घटना से अचंभित हैं. कॉलोनी वालों की माने तो सुशील चांदगोठिया का परिवार अच्छे रहन सहन और संस्कार वाला माना जाता है. तीन मंजिला घर के छत पर मृतक का चप्पल और ओढ़नी रखा हुआ मिला है.

सूत्रों के अनुसार छत से गिरने के पहले नेहा को मोबाइल पर किसी से बात करते हुए देखा गया था. फिलहाल नगर थाना में यूडी केस दर्ज हुआ है और नेहा के मायके वालों का इंतज़ार किया जा रहा है. वहीं, इस मामले में घर वाले और स्थानीय पुलिस भी कुछ भी बताने से बच रही है. घटना में घर वालों की स्थिति काफी संदिग्ध नजर आ रही है.

ये भी पढ़ेंः नीचे लेटकर ट्रक ठीक कर रहा था ड्राइवर, सेल्फ शॉर्ट होते ही लुढ़की गाड़ी .. दबकर मर गया चालक

बता दें कि मृतक नेहा रोहित चांदगोठिया उर्फ गोल्डी की पत्नी थी. जिनकी शादी दिसम्बर 2019 में हुई थी. नेहा मूलतः उत्तरप्रदेश के वाराणसी की रहने वाली थी. जिनके पिता के देहांत के बाद उनकी माताजी ने उनकी और उनके दो छोटे भाइयों की परवरिश की थी. अब यह मामला अचानक छत से गिरने का है या आत्महत्या का है, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.