छपराः बिहार के छपरा में सुदर्शन पटनायक के रूप में चर्चित सैंड आर्टिस्ट अशोक (Draupadi Murmu Sand picture Made In Chapra) अपने बालू से बनी कलाकृतियों के लिए जाने जाते हैं. इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है. इस बार उन्होंने देश की नव निर्वाचित 15 वें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Newly Elected President Draupadi Murmu) की छवि बनाई है. जिसे देखकर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढे़ंः बिहार दिवस पर छपरा के सैंड आर्टिस्ट ने बालू पर उकेरी विशेष कलाकृति, डीएम-एसपी ने की सराहना
कई राजनेताओं की बनाई है छविः अशोक ने देश के 15वें राष्ट्रपति चुने जाने पर द्रौपदी मुर्मू को यह सैंड आर्ट समर्पित किया है. गौरतलब है कि सैंड आर्टिस्ट अशोक बालू पर कई आकर्षक प्रतिमा बनाकर लोगों का दिल जीत चुके हैं. इन्होंने कई राजनेताओं और ज्वलंत विषयों पर बालू से आकृति बनाई है. सैंड आर्ट बनाने के लिए उड़ीसा के सुदर्शन पटनायक का नाम मुख्य रूप से आता है लेकिन छपरा के अशोक कुमार भी बिहार के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक के रूप में जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः लालू की रिहाई पर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बालू पर उकेरी राजद सुप्रीमो की कलाकृति
हर साल सरयू नदी में फहराते हैं झंडाः सैंड आर्टिस्ट अशोक एक अच्छे तैराक भी हैं, इसके साथ ही वो कला पंक्ति नाम का एक आर्ट स्कूल भी चलाते हैं, जिसमें डांसिंग और आर्ट की शिक्षा दी जाती है. अशोक के नाम एक और रिकॉर्ड है. अशोक हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को सरयू नदी के गहरे पानी में 50 फीट का लंबा तिरंगा ध्वज फहराते हैं.