सारणः जिले के मढ़ौरा स्थित तेजपुरवा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी 53 नेपाली मजदूरों को नेपाल भेजा गया. जिला प्रशासन ने दो बसों में सवार पर सभी को नेपाल सीमा के लिए रवाना किया. इस दौरान जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
45 दिनों से थे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर
मजदूर करीब 45 दिनों से यहां रह रहे थे. इतने दिनों बाद घर लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. बस में सवार होने के बाद सभी इंडो-नेपाल जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. मजदूरों ने जिला प्रशासन के साथ तेजपुरवा गांव के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया.
प्रशासन ने दिया था घर भेजने का आश्वासन
बता दें कि लॉकडाउन के बाद सभी नेपाली मजदूर घर लौटने के क्रम में सारण में फंस गए थे. उन्हें तेजपुरवा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां उन्हें रहने-खाने की सभी सुविधा दी गई थी. समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की परीक्षण भी किया जाता था. लेकिन उनका क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद नेपाल नहीं भेजा गया.
अंत में सभी 24 मई को घर जाने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकल गए थे. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन सभी को सकुशल घर भेजने का आश्वासन देकर स्टेशन से लौटाकर वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर लेकर आया था.