सारण (परसा): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर परसा के जदयू प्रत्यासी डॉ. चन्द्रिका राय के दरियापुर आवास पर एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. इस बैठक में आगामी 14 अक्टूबर को नामांकन कार्यक्रम पर चर्चा किया गया. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुऐ भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ राम दयाल शर्मा ने कहा कि पीएम और सीएम के विकास कार्य से जनता खुश है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में भारी बहुमत से एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं उन्होंने परसा विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम दौर तक कार्यकर्ताओं से ईमानदारी के साथ दायित्व निर्वाह करने की अपील की.
राजद को गणित का ज्ञान लेना जरूरी
वहीं डॉ चन्द्रिका राय ने 14 अक्टूबर को नामांकन करने की जनकारी देते हुए कहा कि सांसद राजीव प्रताप रुडी भी नामांकन सभा में शामिल होंगे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा की. डॉ चन्द्रिका राय ने राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि दस लाख नौकरी की घोषणा करना एक चुनावी जुमला है. इसके लिए उन्होंने राजद को गणित की ज्ञान लेने की बातें कही. उन्होंने परसा विधान सभा से एनडीए की जीत सुनिश्चित बताया.
मंत्री सहित कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित
बैठक में विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, जिला महामंत्री अनिल सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय चौबे, शैलेश गिरी, जदयू के मन्नू गिरी सुरेंद्र पटेल, राम बदन सिंह, डॉ नागेश्वर राय, किशोर राय आदि उपस्तिथ थे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने किया.