सारण: जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. नामांकन के आज छठे दिन अमनौर विधानसभा के एनडीए प्रत्यासी कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ डीसीएलआर कार्यालय में निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
बता दें कि अमनौर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई है. महागठबंधन के उम्मीदवार सुनील राय, बीजेपी के बागी विधायक चोकर बाबा ने निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में नामंकन करके चुनावी माहौल ही बदल दिया है. ऐसे में एनडीए प्रत्यासी मंटु सिंह के लिए अमनौर सीट चुनौती से कम नहीं है.
'किसी पार्टी या प्रत्याशी से लड़ाई नहीं'
ईटीवी भारत से बात करते हुए एनडीए प्रत्यासी मंटु सिंह ने कहा कि किसी पार्टी या प्रत्याशी से लड़ाई नहीं है. उन्होंने कहा कि विकास पहले भी किए हैं और आगे भी करते रहेंगे. इसी लक्ष्य के आधार पर जनता इस बार पूर्ण बहुमत से अमनौर में कमल खिलाकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाएगी.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सारण जिले के 10 विधानसभा सीटों पर 3 नवम्बर को मतदान होना है.