सारण: शुक्रवार को छपरा नगर निगम में डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न हुआ. वरीय अधिकारियों की देखरेख में छ्परा के समाहरणालय स्थित सभागार में नए डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ. जिसमें 35 वार्ड के पार्षदो ने पक्ष में और 10 वार्ड पार्षद ने विपक्ष में मतदान किया. चुनाव में छ्परा के डिप्टी मेयर के पद पर नागेन्द्र राय ने बाजी मारी. नागेन्द्र राय 35 वार्ड पार्षदों के मतों से इस पद पर काबिज हुए हैं.
मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर हुए आसीन
गौरतलब है कि छ्परा डिप्टी मेयर अमृतांजली सोनी को 35 मतों से पराजय का सामना करना पड़ा था. पिछले दो सालों से छ्परा नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर महिला उम्मीदवार काबिज रही हैं. वहीं, अब छ्परा नगर निगम में मेयर के प्रिया सिंह और डिप्टी मेयर नागेन्द्र राय बने हैं. पूर्व डिप्टी मेयर अमृतांजली सोनी ने मेयर और वार्ड पार्षदो के एक धड़े पर गम्भीर आरोप लगाये थे. उन्होंने नगर निगम कार्यालय में वित्तीय अनियमितता, सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने, पेयजल की सुविधा नहीं होने का आरोप लगाया. इसके अलावे, लाइट की व्यवस्था, योजनाओं में गड़बड़ी से लेकर बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय का कार्यान्वयन नहीं होने जैसे सात मुद्दे शामिल थे.
डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
गौरतलब है कि नागेन्द्र राय डिप्टी मेयर के पद पर काबिज होने के लिए प्रयास कर रहे थे. इस क्रम में शुक्रवार को उन्हें सफलता मिली. वहीं पिछ्ले महीने विपक्षी वार्ड पार्षदों के समूह की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था. हालांकि मेयर प्रिया सिंह ने विश्वास मत के दौरान 35 वोट पाकर कर जीत हासिल की थी. बता दें कि छपरा नगर निगम में 45 पार्षद है.