छपरा: शहर के सर्किट हाउस में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इसमें जिले के बीजेपी अध्यक्ष राम दयाल शर्मा और सहयोगी जेडीयू के नेता मौजूद रहे. छपरा शहरी क्षेत्र में नगर निगम की विफलताओं के बारे में बताने पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि इसके लिए जनवरी में समीक्षा बैठक की जाएगी.
'अल्पसंख्यक समुदाय को कोई भी खतरा नहीं'
नगर विकास मंत्री ने एनआरसी और सीएए पर चर्चा करते हुए कहा कि देश के अल्पसंख्यक समुदाय को कोई भी खतरा नहीं है. हमारी सरकार ने धारा 370 और धारा 35 के साथ राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद और अन्य मामलों को सफलतापूर्वक हल किया है. अब लोगों के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है. इसीलिए वे जनता के बीच भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.
त्वरित कार्रवाई के निर्देश
नगर विकास मंत्री ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में घट रही हिन्दुओं की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे कहां गए किसी को पता नहीं है. शहर के ह्रदय स्थल हथुआ मार्केट और अन्य भागों में गंदगी, अलाव की व्यवस्था और फॉगिंग नहीं होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे सभी मामलों के प्रति काफी गंभीर हैं. इसपर नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे.